‘Daily Tasking System’ से थानों में लंबित केस के अनुसंधान में आयेगी तेजी

‘डेली टास्किंग सिस्टम’ से थानों में लंबित केस के अनुसंधान में आयेगी तेजी. एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर प्रत्येक थाना में हुई शुरुआत, सिटी एसपी करेंगे मॉनिटरिंग

By Nikhil Sinha | July 18, 2024 9:29 PM
  • एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर प्रत्येक थाना में हुई शुरुआत, सिटी एसपी करेंगे मॉनिटरिंग
  • लोकसभा चुनाव के दौरान डेली टास्किंग जिले के हर थाना में लागू की गयी

    Jamshedpur Police news: थानों में लंबित केस की जांच में तेजी लाने के उद्देश्य से Jamshedpur Police ने नयी पहल ‘डेली टास्किंग सिस्टम’ (Daily Tasking System)शुरू की है. इसके तहत पुलिसकर्मियों को रोज एक टास्क दिया जायेगा. टास्क पूरा करने के बाद उसकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारी को सौंपनी होगी. थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया है कि वह अपने थाना से संबंधित सभी प्रकार के टास्क अलग-अलग पदाधिकारियों को सौंपे. टास्क का रिव्यू भी हर दिन करना है.
    ग्रामीण सह City SP ऋषव गर्ग ने बताया कि थाना में लंबित केस का निष्पादन जल्द से जल्द हो एवं पुलिसकर्मी अनुसंधान के दौरान कोई लापरवाही न बरतें, यह सुनिश्चित करना इस पहल का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि Daily Tasking System का शुभारंभ दो माह पूर्व ही किया गया है. इस पहल की शुरुआत पहले जिले के ग्रामीण क्षेत्र के थानों में की गयी थी. लोकसभा चुनाव के दौरान डेली टास्किंग को जिले के हर थाना में लागू कर दिया गया. इस सिस्टम के बारे में सभी थाना प्रभारी और डीएसपी को पूरी जानकारी दी गयी है, ताकि उसके अनुरूप वे अनुसंधान का निष्पादन कर सकें.
    ये मिलेगा डेली टास्क :
    डेली टास्किंग के तहत थाना प्रभारी को Daily एक निर्धारित समय पर बैठक करनी है. इसमें थाना प्रभारियों को अपने थाना में पदस्थापित पदाधिकारियों को लंबित वारंट, कुर्की, सम्मन के निष्पादन, फरारियों की गिरफ्तारी को लेकर टास्क देना है. इसके अलावा अपराधियों के भौतिक सत्यापन, थाना में लंबित चरित्र एवं पासपोर्ट सत्यापन, सीसीटीएनएस से संबंधित टास्क पुलिस पदाधिकारी को देना है. टास्क देने के बाद संबंधित पदाधिकारियों से उस टास्क के बारे में हर रोज अपडेट लेना है. अगर कोई पुलिस पदाधिकारी उस टास्क को लेकर गंभीर नहीं है या टास्क पूरा करने में लापरवाही दिखाता है, तो उसकी रिपोर्ट थाना प्रभारी सिटी एसपी को करेंगे. इसके बाद संबंधित पदाधिकारी को शो-कॉज किया जायेगा.
    स्पेशल केस के लिए अलग टास्क :
    ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषव गर्ग ने बताया कि थाना में लंबित केस के अलावा कई प्रकार से थाना में मामले आते हैं. ई-मेल, आयोग, मीडिया रिपोर्ट के अलावा वरीय पुलिस पदाधिकारियों की ओर से भी कई जांच के मामले थाना में आते हैं. इस प्रकार से थाना में आने वाले मामलों की देखरेख भी डेली टास्क में रखी गयी है. इस प्रकार के मामलों की जांच करने और रिपोर्ट तैयार करने के लिए थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया है. अति गंभीर मामला होने पर उस केस की गहनता से जांच कर उसकी रिपोर्ट करने की जिम्मेदारी थाना प्रभारी को दी गयी है.
    बैठक का Photo भेजना अनिवार्य :
    डेली टास्किंग को लेकर थाना में हर दिन बैठक करना अनिवार्य है. हर दिन की बैठक की फोटो थाना प्रभारी अपने वरीय अधिकारी एसएसपी, सिटी एसपी और संबंधित डीएसपी को भेजेंगे. ऐसा इसलिए किया गया है कि किसी दिन अगर किसी थाना में बैठक नहीं होती है, तो उसके बारे में जानकारी मिल सके.

Next Article

Exit mobile version