दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में बाइक या स्कूटर ले जाने पर रोक, पर्यटकों के लिए नया रेट लागू

दलमा में बाइक व स्कूटर के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दलमा डीएफओ डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी से रायशुमारी करने के बाद ही यह फैसला लिया गया है. हालांकि ग्रामीण का प्रवेश दोपहिया व दूसरे वाहनों के साथ मुफ्त रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2023 10:46 AM

दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में पर्यटकों के लिए तय नया रेट लागू कर दिया गया है. पर्यटकों के लिए 10 रुपये इंट्री फीस तय की गयी है. बच्चों के लिए यह पांच रुपये होगा. फीचर फिल्म की शूटिंग के लिए प्रति कैमरा प्रतिदिन के हिसाब से 10 हजार रुपये लगेंगे. वीडियोग्राफी का रेट 500 रुपये तय है. यहां गाइड भी मिलेगा, जिसके लिए 300 रुपये पेमेंट करने होंगे. हालांकि एक बड़े फैसले में दलमा में बाइक व स्कूटर के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दलमा डीएफओ डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी से रायशुमारी करने के बाद ही यह फैसला लिया गया है. हालांकि ग्रामीण का प्रवेश दोपहिया व दूसरे वाहनों के साथ मुफ्त रहेगा.

जारी आदेश में कमरों के शुल्क के अलावा मेंटेनेंस चार्ज अलग से लेने की बात है. शुल्क से मिलने वाला राजस्व वन विकास प्राधिकरण दलमा फाउंडेशन के खाते में जमा कराया जायेगा. विशेष परिस्थिति मसलन धार्मिक आयोजन, शिक्षण व प्रशिक्षण में शुल्क में छूट दी जायेगी.

पर्यटकों के लिए शुल्क

  • पर्यटक – 10 रुपये प्रति व्यक्ति

  • बच्चा : 5 साल से 18 साल तक – 5 रुपये प्रति व्यक्ति

  • स्कूलों का टूर – 2 रुपये प्रति बच्चे

  • नेचर इंटरप्रेटेशन सेंटर में इंट्री – 10 रुपये बड़े और बच्चे 5 रुपये

  • बस या ट्रक – 800 रुपये

  • मिनी बस-कार-जीप – 600 रुपये

  • टेंपो – 350 रुपये

  • बाइक या स्कूटर – प्रतिबंधित

  • स्टिल कैमरा – 100 रुपये

  • वीडियोग्राफी – 500 रुपये

  • फिल्म शूटिंग प्रति कैमरा प्रतिदिन – 10 हजार

  • गाइड की सहायता प्रतिदिन – 300 रुपये

  • दलमा ट्रैकिंग के लिए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन – 50 रुपये

  • कंजरवेशन, अवेयरनेस, एजुकेशन व
रिसर्च सेंटर, कॉटेज एसी रूम – 2000 रुपये

  • नन एसी कॉटेज रूम – 1000 रुपये

  • बांस घर मकुलाकोचा नन एसी रूम – 1000 रुपये

  • वन विश्रामागार पिंडराबेड़ा एसी रूम – 4000 रुपये

  • वन विश्रामागार पिंडराबेड़ा नन एसी रूम – 1000 रुपये

  • फीचर फिल्म की शूटिंग के लिए प्रति कैमरा प्रतिदिन -10 हजार रुपये देने होंगे

Next Article

Exit mobile version