दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में अब भ्रमण करना महंगा होगा. पर्यटकों से अगल-अलग सेवाओं के लिए इको मैनेजमेंट फीस लिया जायेगा. अभी इंट्री फीस दो रुपये है. इसे बढ़ाकर 20 रुपये किया जायेगा. चार पहिया वाहनों की इंट्री अब 80 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये किये जाने का प्रस्ताव है. दलमा गेस्ट हाउस के कमरे का किराया भी एक हजार से बढ़ाकर दो हजार रुपये करने का प्रस्ताव है.
गुरुवार को वन विकास अभिकरण (फॉरेस्ट डेवलपमेंट एजेंसी-एफडीए) दलमा की सामान्य निकाय की बैठक में इन प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. प्रस्ताव को पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ से मंजूरी मिलने के बाद लागू किया जायेगा. प्राप्त होने वाली राशि से दलमा जंगल के रखरखाव की व्यवस्था को बेहतर बनाया जायेगा. स्थानीय लोगों की आजीविका और सैलानियों की सुविधाओं को बढ़ाया जायेगा.
आ रहे ज्यादा सैलानी, बढ़ेगी सुविधा. हाल के दिनों में काफी ज्यादा सैलानी दलमा जंगल में आ रहे हैं. जंगल सफारी को तत्काल शुरू करने का फैसला लिया गया. इसके लिए रुचि की अभिव्यक्ति का टेंडर निकाला जायेगा. योग्य एजेंसी को इसके संचालन की जिम्मेदारी दी जायेगी. दलमा के शिखर पर स्थित भगवान शिव के मंदिर के आसपास के लगी दुकानों से फीस ली जायेगी. बैठक में राज्य के मुख्य वन संरक्षक एसएन नातेश, दलमा के डीएफओ डॉ अभिषेक कुमार, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले के पशुपालन पदाधिकारी, पंचायतीराज पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. तय हुआ कि लोगों से मिलने राशि को एफडीए में ट्रांसफर किया जायेगा.