जमशेदपुर. मेजबान डीएवी बिष्टुपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीएवी क्लस्टर-1 खेलकूद प्रतियोगिता के पांच वर्गों में ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. डीएवी की टीम अंडर-17 बालक वर्ग, अंडर-19 बालक वर्ग, अंडर-14 , अंडर-17 व अंंडर-19 बालिक वर्ग में चैंपियन रही. प्रतियोगिता के अंतिम दिन सोमवार को टेल्को स्थित सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में एथलेटिक्स की स्पर्धायें हुई. विजेताओं को डीएवी बिष्टुपुर की प्राचार्या सह एआरओ झारखंड जोन-ई क्लस्टर हेड प्रज्ञा सिंह ने पुरस्कृत किया. मौके पर महुआ सिंह, चंद्रानी बनर्जी, रेखा कुमारी, पीके भुइंयाा, राकेश शर्मा, अनुज कुमार मिश्रा और अन्य लोग मौजूद थे. प्रतियोगिता में आठ डीएवी स्कूलों के कुल 800 खिलाड़ी (बालक व बालिका) शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है