स्कूल लीग में डीएवी बिष्टुपुुर की टीम 100 रनों से जीती
जमशेदपुर. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए स्कूल लीग के एक मैच में डीएवी बिष्टुपुर की टीम ने डीएवी पटेलनगर को 100 रन से हराया.
जमशेदपुर. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए स्कूल लीग के एक मैच में डीएवी बिष्टुपुर की टीम ने डीएवी पटेलनगर को 100 रन से हराया. समर चौधरी (66) व शुभांश शाश्वत (23) की शानदार पारी की मदद से डीएवी बिष्टुपुर ने 17.5 ओवर में दस विकेट पर 167 रन बनाये. पटेलनगर के अनुज शुक्ला ने तीन व सागर ने दो विकेट लिये. जवाब में पटेल नगर की टीम 13 ओवर में दस विकेट पर 67 रन पर सिमट गयी. डीएवी बिष्टुपुर के एकलव्य ने तीन और आयुष कुमार ने दो विकेट लिये. समर चौधरी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है