डीएवी का क्लस्टर लेवल खेलकूद आज से, 800 खिलाड़ी होंगे शामिल

जमशेदपुर. डीएवी बिष्टुपुर की मेजबानी में 30-31 जुलाई को दो दिवसीय डीए‍वी स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 8:18 PM

जमशेदपुर. डीएवी बिष्टुपुर की मेजबानी में 30-31 जुलाई को दो दिवसीय डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इस खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, क्रिकेट, जुडो, कराटे, टेबल टेनिस और वुशु का आयोजन होगा. इसमें अंडर14, 17 और अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. डीएवी बिष्टुपुर में 30 जुलाई को बॉक्सिंग, जुडो, कराटे, टेबल टेनिस और वुशु की स्पर्धायें होंगी. वहीं, एलआइसी मैदान कदमा और को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जायेंगे. 31 जुलाई को टेल्को स्थित सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में एथलेटिक्स के इवेंट होंगे. प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएवी की प्रचार्या प्रज्ञा सिंह करेंगी. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में क्लस्टर-1 झारखंड जोन ई की आठ डीएवी स्कूल बरोरा धनबाद, महुदा धनबाद, जामाडोबा धनबाद, सीएसआरआइ धनबाद, नोवामुंडी, चाईबासा सिजुआ धनबाद और बिष्टपुर के 800 खिलाड़ी (बालक व बालिका) हिस्सा ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version