प्रखंडवार बनेंगे डे बोर्डिंग आवासीय सेंटर, एक एकड़ में बनेगा जिला स्तरीय इंडोर स्टेडियम

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय खेल संचालन समिति की बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 6:45 PM

डीसी की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय खेल संचालन समिति की बैठक, कई बिंदुओं पर बनी रणनीति

जमशेदपुर :

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय खेल संचालन समिति की बैठक की गयी. बैठक में सिदो-कान्हू खेल क्लब का निबंधन, डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र के लिए खेल सामग्री, खेल किट क्रय करने को लेकर चर्चा की गयी. वहीं जिला व प्रखंड स्तर पर खेल संरचनाओं के विकास पर भी चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में विभिन्न खेलों की लोकप्रियता के हिसाब से प्रखंडवार आवासीय डे बोर्डिंग सेंटर बनाने के लिए प्रस्ताव बनाएं तथा खेल संघों से भी अनुशंसा प्राप्त करें. जिला स्तर पर मल्टी स्पोर्टस खेल संरचनाओं के विकास के लिए विभाग को प्रस्ताव बढ़ाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं आवश्यक सहयोग की, जिससे वे बड़े स्तर पर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकें.

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को न हो कोई परेशानी : डीसी

उपायुक्त ने मल्टी स्पोर्टस खेल संरचना के लिए भवन निगम से समन्वय बनाकर प्राक्कलन तैयार कराने का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया. साथ ही एक एकड़ जमीन चिन्हित कर जिला स्तरीय इंडोर स्टेडियम के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को खेल सामग्री से संबंधित कोई समस्या न हो इसे सुनिश्चित करें. साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के लिए डे बोर्डिंग सेंटर खोलने के संबंध में विभाग से परामर्श लेने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी मनीष कुमार के अलावे संबंधित विभाग के पदाधिकारी, प्रशिक्षक और खेल संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version