बागबेड़ा पंचायत क्षेत्र के विकास की बाधा उपायुक्त दूर करें : अमर बाउरी
18 पंचायतों में विकास कार्यों को रेलवे द्वारा रोक दिये जाने का विरोध
जमशेदपुर.
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत बागबेड़ा एवं आस-पास की 18 पंचायतों में विकास कार्यों को रेलवे द्वारा रोक दिये जाने के विरोध में स्थानीय प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी से साकची स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार को मिला. उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि सांसद-विधायक फंड इन पंचायतों में खर्च हो रहा है, जिस पर रेलवे को दिक्कत नहीं है. सिर्फ पंचायत के फंड पर ही रोक लगायी जा रही है. अमर बाउरी ने इस मामले में उपायुक्त से फोन पर बात कर समस्या के समाधान कर विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा. प्रतिनिधिमंडल में बागबेड़ा मंडल भाजपाध्यक्ष संजय सिंह, झरना मिश्रा, एस देवी, संजीव कुमार ठाकुर, रीमा कुमारी, सुरेश निषाद, गौरी टोप्पो, अंजली कुमारी, धर्मेंद्र चौधरी, रुपा देवी, नीनू कुदादा समेत अन्य कई सदस्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है