जमशेदपुर : 10 दिनों बाद एलजी कंपनी के कर्मी का सुवर्णरेखा नदी में मिला शव
गोलमुरी निवासी अभिजीत मुखर्जी का शव 10 दिनों बाद रविवार को गालूडीह थाना क्षेत्र के चंद्ररेखा स्थित रेलवे ब्रिज के पास सुवर्णरेखा नदी में मिला. एमजीएम थाना की पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
गत 22 अगस्त को स्कूटी के साथ दोस्तों के साथ घूमने गया था बड़ाबांकी
गालूडीह रेलवे ब्रिज के पास नदी में मिला शव
जमशेदपुर :
गोलमुरी निवासी अभिजीत मुखर्जी का शव 10 दिनों बाद रविवार को गालूडीह थाना क्षेत्र के चंद्ररेखा स्थित रेलवे ब्रिज के पास सुवर्णरेखा नदी में मिला. एमजीएम थाना की पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. शव मिलने की जानकारी होने पर अभिजीत मुखर्जी के घरवाले भी पहुंचे. घरवालों ने शव की शिनाख्त की. मृतक एलजी कंपनी में कार्यरत था. पुलिस के अनुसार गत 22 अगस्त को अभिजीत अपने दोस्तों के साथ अपनी स्कूटी से बड़ाबांकी घूमने गया था. घूमने के बाद उसने दोस्तों को घर भेज दिया. जबकि वह अकेला बड़ाबांकी में रूक गया. काफी समय तक जब अभिजीत घर नहीं लौटा तो घरवाले व दोस्तों ने फोन किया, मगर अभिजीत ने फोन रिसीव नहीं किया. जिसके बाद परिजन व दोस्त उसकी तलाश में बड़ाबांकी पहुंचे. जहां नदी किनारे अभिजीत की स्कूटी, हेलमेट और मोबाइल रखा मिला. मोबाइल स्कूटी की डिक्की में था. जिसके बाद घरवाले परेशान हो गये. घरवालों ने नदी व आसपास में उसकी तलाश शुरू की, लेकिन पता नहीं चला. जिसके बाद घरवालों ने एमजीएम थाना की पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने भी स्थानीय मछुआरों की मदद से नदी में अभिजीत की तलाश की, लेकिन पता नहीं चला. गत 30 अगस्त को एनडीआरएफ की टीम ने भी सुवर्णरेखा नदी में अभिजीत की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. रविवार को गालूडीह के चंद्ररेखा स्थित रेलवे पुल के पास स्थानीय लोगों की नजर एक शव पर पड़ी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर एमजीएम थाना की पुलिस ने स्थानीय मछुआरों की मदद से शव को बाहर निकाला. अभिजीत के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृतका की बहन प्रीति मुखर्जी ने भाई अभिजीत की मौत के लिए किसी को जिम्मेवार नहीं ठहरायी है. पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है