टाटा मोटर्स प्लांट में मिला स्थायी कर्मचारी का शव, प्रबंधन ने शुरू की जांच
टाटा मोटर्स प्लांट के अंदर एक स्थायी कर्मचारी मुकुल डुंगडुंग का शव मंगलवार की शाम को मिला है. मृतक सोमवार को बी शिफ्ट में ड्यूटी पर आया था. उसके बाद घर नहीं गया. इधर, परिजन उनकी तलाश कर रहे थे
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स प्लांट के अंदर एक स्थायी कर्मचारी मुकुल डुंगडुंग का शव मंगलवार की शाम को मिला है. मृतक सोमवार को बी शिफ्ट में ड्यूटी पर आया था. उसके बाद घर नहीं गया. इधर, परिजन उनकी तलाश कर रहे थे. इसी बीच उनका शव मिला. तत्काल उसे टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शव को टाटा मोटर्स अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया गया है.
प्रबंधन ने शुरू की मामले की जांच
घटना की जानकारी मिलने के बाद टाटा मोटर्स प्रबंधन के सीनियर अधिकारी, आइडीएस, सुरक्षा विभाग, सेफ्टी विभाग मामले की जांच में जुट गये हैं. सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है. मुकुल सोमवार को 1:56 बजे आकर कंपनी में पंच किये थे. उनके साथ ड्यूटी पर कौन-कौन था. उन कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. अब तक की जांच में पता चला है कि जिस जगह से शव बरामद किया है, वह मुकुल का क्षेत्र नहीं था. इसके अलावा फैक्ट्री इंस्पेक्टर की टीम भी मामले की जांच करेगी.
2010-11 में हुए थे स्थायी
मृतक बिरसानगर में रहते थे और कंपनी के प्लांट वन चेचिस एसेंबली लाइन वन में 7, 8 नंबर पर कार्यरत थे. मृतक अपने पीछे पत्नी, दो बेटा और एक पुत्र छोड़ गये. साल 2010- 11 में कंपनी में स्थायी हुए थे.
एक घंटे कामकाज रहा ठप
घटना की जानकारी के बाद कंपनी के प्लांट वन चेचिस एसेंबली लाइन वन में मंगलवार को एक घंटे तक कामकाज ठप रहा.
प्रबंधन ने घटना पर जताया दुख
टाटा मोटर्स प्रबंधन ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा है कि प्लांट में काम करने वाले टाटा मोटर्स के कर्मचारी मुकुल डुंगडुंग के निधन से गहरा दुख हुआ है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं और हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.