Jharkhand News: जमशेदपुर के एक होटल के कमरा नंबर 204 से मिला युवक का शव, सुसाइड नोट से खुलेंगे राज

जमशेदपुर स्थित जुगसलाई के एक होटल से एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक बिहार के नवादा स्थित एहियापुर का रहने वाला था. होटल के कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिली है. पुलिस ने इस शव को संदिग्ध मानते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

By Samir Ranjan | December 2, 2022 6:18 PM

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम के जुगसलाई थानांतर्गत स्टेशन रोड स्थित होटल नीलकंठ के कमरा नंबर-204 से पंकज कुमार (25 वर्ष) का शव फंदे से लटका मिला है. पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पंकज के भाई अमित राज और परिवार के लोग शव को लेकर नवादा के लिए शुक्रवार को रवाना हो गये.

प्राइवेट ऑडिटर का काम करता था पंकज

नवादा के सिरदल थाना अंतर्गत एहियापुर निवासी पंकज कुमार प्राइवेट ऑडिटर का काम करता था. पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए कई बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है. पंकज के पिता उमेश प्रसाद पेशे से शिक्षक हैं जबकि उसका भाई अमित राज इंजीनियर है.

एक दिसंबर को घर वापस आना था

घटना के संबंध में बताया गया कि पंकज कुमार ऑडिट करने के लिए गत 26 नवंबर, 2022 से जमशेदपुर में रह रहे थे. 30 नवंबर को उन्होंने अपने पिता उमेश प्रसाद से फोन पर बात की. फोन पर बात के दौरान उन्होंने अपने पिता को बताया कि उनका काम खत्म हो गया है. इसलिए वह एक दिसंबर को वह वापस लौटेगा. गुरुवार की सुबह रांची के रातू रोड के पास पंकज कुमार की कार क्षतिग्रस्त पाया गया. लेकिन, वहां कार में कोई नहीं मिला. रांची पुलिस ने कार के नंबर से गाड़ी मालिक का पता और फोन नंबर निकाला. उसके बाद रांची पुलिस ने उनके पिता को दुर्घटना की जानकारी दी.

Also Read: झारखंड में नहीं थम रहा डायन बिसाही का मामला, काफी मशक्कत के बाद सिमडेगा में एक महिला का शव दफनाया

होटल नीलकंठ के कमरे में मिला पंकज का शव

जब पंकज के पिता उमेश प्रसाद ने फोन किया, तो पंकज का फोन बंद पाया गया. उसके बाद पंकज के पिता और भाई दोनों रांची के लिए रवाना हो गये. वहां पहुंच कर रांची पुलिस से संपर्क किया. छानबीन के दौरान पुलिस को उसके मोबाइल का लोकेशन जुगसलाई मिली. उसके बाद रांची पुलिस ने जुगसलाई पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. जिसके बाद जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार पंकज के भाई और परिवार के लोगों के साथ होटल नीलकंठ पहुंचे. जहां शव फंदे से लटका मिला. उसके बाद उसे टीएमएच लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version