Jamshedpur news.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी की स्थापना के पश्चात वर्ष 1980 में कोल्हान के जिला संयोजक एवं सिंहभूम के जिला महामंत्री रहे सच्चिदानंद राय का शनिवार को निधन पर पार्टी के नेताओं ने दुख जताया है. सच्चिदानंद राय के निधन के कारण दिल्ली में मिली भाजपा को प्रचंड जीत का जश्न भी पार्टी ने नहीं मनाने का फैसला किया है. सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिये गये हैं. निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, अर्जुन मुंडा, विधायक सरयू राय, विधायक पूर्णिमा साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह, देवेंद्र सिंह, अध्यक्ष सुधांशु ओझा, प्रेम कुमार झा, निशांत कुमार, अनिल सिंह, अमर कुमार समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है.भाजपा अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बारीडीह विजया गार्डन स्थित उनके आवास जाकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उनका ढांढ़स बंधाया और निधन पर शोक व्यक्त किया. रविवार को सुबह साढ़े 10 बजे सच्चिदानंद राय के पार्थिव शरीर को साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय लाया जायेगा. यहां भाजपा कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई देंगे.
सच्चिदानंद राय के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जनसंघ काल के नेता और संगठन मजबूती में अहम योगदान देने वाले सच्चिदानंद राय का निधन संगठन एवं सामाजिक स्तर पर अपूरणीय क्षति है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सच्चिदानंद राय जी का जाना संगठन और समाज के लिए बड़ी क्षति है. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन जनसेवा और विचारधारा के प्रचार-प्रसार में समर्पित कर दिया. विधायक पूर्णिमा साहु ने कहा कि संगठन ने अपना अभिभावक खो दिया है. पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सह वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश शुक्ल ने भी दुख जताते हुए कहा कि सच्चिदानंद राय संगठन की नींव के मजबूत स्तंभ थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है