बागबेड़ा : नाश्ता करने आये युवकों पर जानलेवा हमला, चार जख्मी, एक गंभीर
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के पास देर रात को युवकाें के दो गुट में मारपीट हो गयी. मारपीट में सुमित चंद्रवंशी, सचिन पांडेय, विनोद यादव और युवराज जख्मी हो गये. मारपीट में घायल सुमित टीएमएच में और सचिन स्टील सिटी अस्पताल में भर्ती है.
घायलों में एक टीएमएच और एक स्टील सिटी अस्पताल में भर्ती
जमशेदपुर :
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के पास देर रात को युवकाें के दो गुट में मारपीट हो गयी. मारपीट में सुमित चंद्रवंशी, सचिन पांडेय, विनोद यादव और युवराज जख्मी हो गये. मारपीट में घायल सुमित टीएमएच में और सचिन स्टील सिटी अस्पताल में भर्ती है. इस संबंध में सचिन चंद्रवंशी ने रवींद्र यादव, राहुल, आनंद और अन्य चार पांच के खिलाफ लिखित शिकायत बागबेडा थाना में दर्ज करायी है. घटना सोमवार की रात करीब 11:30 बजे की है. घटना के संबंध में सुमित ने बताया कि वह अपने दोस्त सचिन पांडेय, विनोद यादव और युवराज के साथ कुछ खाने के लिए स्टेशन के पास स्थित होटल में गया था. उसी दौरान अचानक से सभी अभियुक्त आये और उन लोगों से उलझ गये. जब उन लोगों ने विरोध किया तो सभी ने मिलकर लाठी-डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया. जिसमें दो लोगों को गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गये. सूचना मिलने पर बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस घायलों को पहले सदर अस्पताल लेकर गयी. जहां सभी का इलाज किया गया.बागबेड़ा : महिला ने मारपीट का लगाया आरोप, केस दर्ज
बागबेड़ा की रहने वाली शीला देवी ने अरुण शर्मा, पिंटू, चंटू पर मारपीट करने और उनके ड्राम से सामानों की चोरी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पुलिस ने लिखित आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. मामला पुराना विवाद का बताया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है