Jamshedpur news. त्रिपक्षीय वार्ता में हुए निर्णय को लागू कराने में प्रशासन विफल

टाटा मोटर्स से उत्पादित वाहनों को देश के अन्य शहरों में ले जाने वाले चालकों का वेतन का भुगतान बैंक के माध्यम से करने की बात हुई थी तय

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 6:39 PM
an image

टाटा मोटर्स से उत्पादित वाहनों को देश के अन्य शहरों में ले जाने वाले चालकों का वेतन का भुगतान बैंक के माध्यम से करने की बात हुई थी तय

Jamshedpur news.

आंदोलनरत कन्वाई चालकों ने मंगलवार को डीसी, एसडीओ को ज्ञापन सौंपा. मजदूर प्रतिनिधि ज्ञान सागर प्रसाद के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि 22 अगस्त को पूर्व एसडीओ पारूल सिंह की अध्यक्षता में हुए त्रिपक्षीय वार्ता में हुए निर्णय का अब तक पालन नहीं हुआ है. उस दौरान सहमति बनी थी कि टाटा मोटर्स से उत्पादित वाहनों को देश के अन्य शहरों में ले जाने वाले चालकों को वेतन के नाम जो भी रकम मिलेगी, उसका भुगतान बैंक के माध्यम होगा. चालकों का बीमा, मजदूरी दर, यूनियन की मान्यता की जांच आदि बिंदुओं पर निर्णय लिया गये थे, लेकिन पूर्व में लिये गये किसी भी निर्णय को अब तक अमल नहीं किया.ज्ञान सागर प्रसाद ने कहा कि चालक न्यूनतम मजदूरी, बोनस, बीमा आदि मांगों को लेकर पिछले एक मार्च से आंदोलनरत हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकाल रहा है. चालक अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. इस मौके पर ज्ञान सागर प्रसाद, त्रिलोचन सिंह, जसपाल सिंह, जयप्रकाश सिंह, विनोद कुमार सिंह ,श्याम बिहारी सिंह ,उमेश प्रसाद, भगवान सिंह, बैजनाथ प्रसाद, संतोष कुमार, प्रदीप बरुआ ,संजय केसरी, धर्मेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version