मॉल निर्माण के लिए बनाया गहरा गड्ढा, गौ माता का नहीं रखा ध्यान : राजू गिरी
गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी ने मंगलवार की शाम जुगसलाई गौशाला का दौरा किया. उन्होंने घटनास्थल पर किये जा रहे निर्माण को लेकर गौशाला के पदाधिकारियों की जमकर क्लास ली.
गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पहुंचे जुगसलाई गौशाला, मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से मिलकर करेंगे कार्रवाई की मांग
जमशेदपुर :
गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी ने मंगलवार की शाम जुगसलाई गौशाला का दौरा किया. उन्होंने घटनास्थल पर किये जा रहे निर्माण को लेकर गौशाला के पदाधिकारियों की जमकर क्लास ली. राजू गिरी ने कहा कि जिस जगह निर्माण किया जा रहा है, वहां 25 फीट से अधिक गड्ढा किया गया है. उसके बगल में गौ माता को रखा जाना गंभीर विषय है. आयोग को जानकारी दिये बिना ही गौशाला में निर्माण कराया जा रहा था. मॉल किस उद्देश्य से बनाया जा रहा है, इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. उपाध्यक्ष राजू गिरी ने कहा कि इस मामले में वे जुगसलाई नगर परिषद व उपायुक्त से रिपोर्ट मांगेंगे. इसके अलावा वे अपनी एक रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को सौंपेगे. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें सुबह ही मिल गयी थी, राहत कार्य बाधित नहीं हो, इसलिए वे वहां नहीं गये. उन्होंने अपने स्तर से राहत कार्य में हर संभव मदद की. राहत कर्मियों को वहां भेजकर घायल गायों का इलाज कराने को कहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है