दीपक दास टाटा मोटर्स यूनियन के उपाध्यक्ष मनोनीत
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दीपक दास को सर्वसम्मति से यूनियन का उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने की.
जमशेदपुर :
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दीपक दास को सर्वसम्मति से यूनियन का उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने की. इस दौरान कुछ दिन पूर्व निर्वाचित हुये कमेटी मेंबर सुनील सिंह, बीके महतो का परिचय कराया गया. उपाध्यक्ष दीपक दास लगातार तीन बार से कमेटी मेंबर पद पर अपने डिपार्टमेंट से निर्विरोध निर्वाचित हो रहे हैं. बैठक में यूनियन के सभी ऑफिस बियरर मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है