जमशेदपुर : बिरसानगर विजया गार्डेन निवासी व सीआरपीएफ में पदस्थापित डॉ राकेश कुमार से कॉलेज में नामांकन के नाम पर ठगी के आरोपी दिल्ली उत्तम नगर दीवन पार्क के पास रहने वाले अशोक कुमार शर्मा को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश कराया. दिल्ली पुलिस ने प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी नुमान खान आजम की कोर्ट में पेश कराया. यहां से अशोक कुमार शर्मा को जेल भेज दिया गया. अशोक कुमार शर्मा धोखाधड़ी के एक केस में दिल्ली के जेल में बंद थे.
शनिवार की अपराह्न करीब सवा दो बजे अशोक कुमार शर्मा को दिल्ली पुलिस नीलांचल ट्रेन से टाटानगर स्टेशन पहुंची. इस दौरान बिरसानगर थाना की पुलिस और पीसीआर 9 की पुलिस टीम टाटानगर स्टेशन पहुंची. टाटानगर स्टेशन पर अशोक कुमार शर्मा को वाहन पर बैठाने को लेकर दिल्ली पुलिस और बिरसानगर थाना की पुलिस के बीच किचकिच होती रही. दिल्ली पुलिस अशोक कुमार शर्मा को पीसीआर वाहन में कोर्ट ले जाना चाहते थे, जबकि बिरसानगर थाना की पुलिस उन्हें पुलिस जीप में ले जाने की बात कह रहे थे. इस बीच कैदी वैन मंगाया गया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस अशोक कुमार शर्मा को कैदी वैन से लेकर जिला व्यवहार न्यायालय पहुंची.
Also Read: जमशेदपुर : टिंकू हत्याकांड में जेल से छूटे टकलू लोहार को सात गोलियां मारीं, मौत
गौरतलब है कि बिरसानगर विजय गार्डेन निवासी व सीआरपीएफ में पदस्थापित डॉ राकेश कुमार ने छह जुलाई 2019 को बिरसानगर थाना में अशोक कुमार शर्मा के खिलाफ कॉलेज में नामांकन के नाम पर नौ लाख रुपये ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस की जांच में मामला सही पाया गया. अशोक कुमार शर्मा के खिलाफ दिल्ली में भी धोखाधड़ी का केस दर्ज है. दिल्ली पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेजी थी.