Loading election data...

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के पांच विद्यार्थियों का सालाना चार लाख रुपये के पैकेज पर डेलॉयट ने किया लॉक

विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा, व्यक्तित्व परीक्षण, तकनीकी दक्षता के तौर पर परखा गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 7:50 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की ओर से कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया. इसमें बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. कैंपस करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनी डेलॉयट के प्रतिनिधियों ने यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को अलग-अलग पैमाने पर परखा. विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा, व्यक्तित्व परीक्षण, तकनीकी दक्षता के तौर पर परखा गया. जिसके बाद अंतिम रूप से इंटरव्यू राउंड के बाद पांच विद्यार्थियों का चयन किया गया.चयनित सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान सालाना चार साल रुपये दिये जायेंगे. वहीं कार्य अनुभव व अन्य तकनीकी दक्षता बढ़ने पर उनके वेतन में बढ़ोतरी की जायेगी. चयनित सभी विद्यार्थी बीसीए के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी हैं. इसमें अभिषेक लायक, आरिफ अंसारी, अकांक्षा कुमारी, विकास कुमार और दिपेश साव शामिल हैं. इस कैंपस सेलेक्शन पर उत्साहित रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह ने कहा कि तीन साल के कोर्स को पूरा होने से पूर्व ही विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो रहा है. यह इस बात का परिचायक है कि विद्यार्थियों की तकनीकी दक्षता व किताबी ज्ञान काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो सके, इसके लिए खास तौर पर यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों की ट्रेनिंग दी जाती है. मॉक इंटरव्यू के साथ ही कई अन्य सॉफ्ट स्किल का ही यह नतीजा है कि हर साल करीब 95 फीसदी तक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version