झारखंड राज्य ड्राइवर महासंघ की प्रमंडल स्तरीय बैठक वरीय संवाददाता, जमशेदपुर . झारखंड राज्य ड्राइवर महासंघ की प्रमंडल स्तरीय बैठक डिमना में रविवार को गुलशन करजी की अध्यक्षता में हुई. संगठन की मजबूती के लिए कोल्हान प्रमंडल ड्राइवर महासंघ का संरक्षक बलदेव सिंह मेहरा को चुना गया. प्रदेश अध्यक्ष गुलशन करजी ने वर्तमान समय में ड्राइवर संघ के महत्व और उनकी समस्याओं को रखा. सभी वक्ताओं ने किसी भी ड्राइवर के साथ नाइंसाफी होने पर साथ खड़े होने की बात कहीं. नव नियुक्त संरक्षक बलदेव सिंह मेहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष वे झारखंड के ड्राइवर की दुर्घटना में मृत्यु के उपरांत 5 लाख मुआवजा, गंभीर से घायल चालकों को नि:शुल्क इलाज व 2. 5 लाख मुआवजा, लाइसेंस नवीकरण में रियायत और औद्योगिक क्षेत्रों में स्थानीय ड्राइवर की बहाली में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर मांग पत्र देंगे. बैठक को संघ के कोषाध्यक्ष जगमोहन पिंगुवा, उपाध्यक्ष महेश बिरूवा ने भी संबोधित किया. बैठक में कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला के लगभग 265 ड्राइवर ने शिरकत की. इस मौके पर सरायकेला खरसावां जिला ड्राइवर संघ के संचालक मनीष गोप, नेपाल चंद्र गोप, सुखदेव गोप, आनंद महतो आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन श्याम शर्मा और अंत में धन्यवाद ज्ञापन चांडिल अनुमंडल के अध्यक्ष सुखदेव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है