Loading election data...

कोल्हान विवि के खाली पदों पर अविलंब नियुक्ति करने की मांग

कोल्हान विवि के खाली पदों पर अविलंब नियुक्ति करने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 6:40 PM

आदिवासी छात्र एकता केंद्रीय समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा मांग पत्र

जमशेदपुर.

आदिवासी छात्र एकता केंद्रीय समिति ने कोल्हान विश्वविद्यालय के खाली पदों पर अविलंब नियुक्ति करने की मांग की है. इस संबंध में शुक्रवार को आदिवासी छात्र एकता केंद्रीय कमेटी के संयोजक इंदर हेंब्रम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को रांची जाकर एक मांग पत्र सौंपा है. राज्यपाल को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि कोल्हान विश्वविद्यालय में एक साल से वीसी, प्रोवीसी, एफओ, रजिस्ट्रार और सीसीडीसी का पद खाली है. पद खाली होने के कारण सिंडिकेट, फाइनेंस कमेटी, एकेडमिक काउंसिल, एग्जामिनेशन बोर्ड आदि की बैठक नहीं हो पा रही है. विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह एवं छात्र संघ का चुनाव भी नहीं हो पा रहा है. वर्तमान में राजभवन की ओर से कुलपति का प्रभार कोल्हान आयुक्त को सौंपा गया है. एक साल से आयुक्त प्रभार में हैं. उन्हें सिर्फ वेतन, पेंशन व अन्य रूटीन कार्य की जिम्मेदारी दी गयी है. नीतिगत फैसला लेने का अधिकार उन्हें नहीं है. आगे कहा गया है कि कोल्हान प्रमंडल के अंतर्गत तीन जिले आते हैं. जिसमें पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिला प्रमुख है. कोल्हान विश्वविद्यालयों के विभिन्न अंगीभूत काॅलेज इन तीन जिलों में अवस्थित हैं एवं ये तीन जिला भारतीय संविधान के अनुच्छेद 2441 के तहत अनुसूचित क्षेत्र के रूप में अधिसूचित है. झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के साथ-साथ अनुसूचित क्षेत्रों के कस्टोडियन ट्रस्टी होने के नाते कोल्हान के खाली पदों पर अविलंब नियुक्ति की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version