ऑटो चालकों को 10 हजार रुपये आर्थिक मदद दिलाने की मांग
जमशेदपुर. आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शंभू चौधरी ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से शहर के ऑटो चालकों को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है. शंभु चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के लॉकडाउन में चालकों के समक्ष परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने शहर के तमाम […]
जमशेदपुर. आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शंभू चौधरी ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से शहर के ऑटो चालकों को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है. शंभु चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के लॉकडाउन में चालकों के समक्ष परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने शहर के तमाम ऑटो चालकों को ऑटो का कागजात देखकर 10 हजार रुपये दिल्ली की तर्ज पर देने की मांग की, ताकि चालक परिवार का पालन पोषण कर सकें.
सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति ने कराया भोजनफोटो गोविंदपुर 1,2 नाम से जमशेदपुर मेंजमशेदपुर. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, दुर्गा हाट बाजार छोटा गोविंदपुर की ओर से मंगलवार को भी गरीब असहाय लोगों के बीच भोजन का वितरण किया. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 270 लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया. इसमें मुख्य रूप से संस्था के महासचिव आशुतोष सिंह, अनुज सिंह, अनिल यादव, विनय कुमार, अजीत राय, जयदीप कुमार, आनंद मिश्रा, रंजन कुमार, छोटेलाल, दीपू कुमार आदि का अहम योगदान रहा.
जेएनआर एनजीओ ने किया भोजन का वितरणफोटो जेएनआर 1,2 नाम से जमशेदपुर मेंजमशेदपुर. जेएनआर एनजीओ की ओर से लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों के बीच में भोजन का वितरण किया जा रहा है. मंगलवार को बागुनहातु व दास बस्ती में 400 पैकेट भोजन वितरण किया गया. इस मौके पर डॉ राकेश (कल्लू राय), अंकेश चौधरी, साहिल तिवारी, कौशिक स्वाई, अंकुर सिंह, कांटो घोष आदि मौजूद थे.
स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स ने किया भोजन का वितरण
जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर स्टील स्ट्रिप्स व्हीलस कंपनी की ओर से मंगलवार को परसुडीह व गोविंदपुर के आस- पास के क्षेत्रों में भोजन का वितरण किया गया. लॉकडाउन के दौरान प्लांट हेड विनीत अग्रवाल के नेतृत्व में कंपनी के आस-पास के क्षेत्रों में लगातार दोपहर का भोजन जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
टाटा कमिंस ने बांटा खाद्य सामग्रीजमशेदपुर. टाटा कमिंस सीएसआर विभाग की ओर से मंगलवार को भी जरूरतमंद लोगों के बीच में खाद सामग्री का वितरण किया गया. सीएसआर विभाग के मृदुल त्रिपाठी और यूनियन के स्टेयरिंग कमेटी के सदस्य रामाकांत करूआ के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस दौरान लॉकडाउन में फंसे दिहाड़ी मजदूरों के बीच में राशन का वितरण किया गया.
मंच के सदस्यों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण
जमशेदपुर : जमशेदपुर. कला विकास मंच के अध्यक्ष मंजीत सिंह परवाना के अनुरोध पर झारखंड युवा मोर्चा की ओर से सैकड़ों कलाकारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया. लॉकडाउन में इन लोगों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हा गयी है. जानकारी मिलने पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य पवन कुमार के प्रयास से सभी सदस्यों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गयी. मौके पर पोटका विधायक संजीव सरदार व झारखंड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबन राय भी मौजूद थे.