मुखिया ने बोरिंग कराने के मामले में उपायुक्त से की जांच की मांग
मुखिया ने बोरिंग कराने के मामले में उपायुक्त से की जांच की मांग
जमशेदपुर.
बागबेड़ा राजेंद्र स्कूल की चहारदीवारी के अंदर चापाकल का बोरिंग कराने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बागबेड़ा मध्य पंचायत की मुखिया उमा मुंडा ने शुक्रवार को उपायुक्त को एक ज्ञापन पत्र सौंपकर मामले की जांच व दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. सौंपे गये पत्र में कहा कि गया है कि मुखिया होने के नाते चापाकल के लिए बोरिंग करने से पहले पीएचईडी विभाग द्वारा उन्हें नियमानुसार जानकारी दिया जाना चाहिए था. लेकिन 19 जून की रात को उन्हें जानकारी दिये बिना ही बोरिंग कर दिया गया. उसके बाद चापाकल बोरिंग को लेकर विवाद शुरू हो गया. आगे कहा गया है कि चापाकल बोरिंग के लिए रुपये मांगने की बात सामने आ रही है. इसलिए मामले की उचित जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है