टीएसडीपीएल में बहाल नये कर्मियों ने उठायी टीएमएच में ओपीडी व भर्ती की सुविधा देने की मांग

टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी (टीएसडीपीएल) में बहाल नये कर्मचारियों को टीएमएच में ओपीडी और भर्ती की सुविधा देने की मांग तेज हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 10:14 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी (टीएसडीपीएल) में बहाल नये कर्मचारियों को टीएमएच में ओपीडी और भर्ती की सुविधा देने की मांग तेज हो गयी है. कर्मचारियों ने ग्रेड रिवीजन समझौते में नये कर्मचारियों को भी टीएमएच में ओपीडी और भर्ती की सुविधा को शामिल करने की मांग कर रहे हैं. टीएसडीपीएल के कर्मचारियों का एक अक्तूबर 2023 से ग्रेड रिवीजन लंबित है. ऐसे में कर्मचारी नये ग्रेड रिवीजन में पुराने कर्मचारियों की तर्ज पर टीएमएच में ओपीडी और भर्ती की सुविधा दिलाने के लिए पहल करने की मांग की है.

टीएसडीपीएल के पुराने कर्मचारियों को टीएमएच ओपीडी और भर्ती की सुविधा है. इसके अलावा कर्मचारियों को टीएमएच से रेफर होने पर डेढ़ लाख का मेडिक्लेम की सुविधा मिलती है. कर्मचारी अपनी आवश्यकता अनुसार मेडिक्लेम में टॉप-अप भी करा सकते हैं, जबकि नये बहाल कर्मचारियों को टीएमएच ओपीडी और भर्ती की सुविधा नहीं है. नये बहाल कर्मचारियों को मेडिकल के नाम पर प्रतिमाह 1200 रुपये दिया जा रहा है. इसमें बाहर डॉक्टरों को दिखाने की फीस, दवा हो या पैथोलॉजी की, कोई भी जांच हो, सभी 1200 में ही करना है. मेडिकल सुविधा के रूप में इएसआइ कार्ड और डेढ़ लाख का मेडिक्लेम दिया गया है. पुराने कर्मचारियों की तरह नये कर्मचारी भी मेडिक्लेम में टॉप-अप भी करा सकते हैं. नये कर्मचारियों को मेडिकल में जो कटौती की गयी है, इससे कर्मचारियों में नाराजगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version