-जल्द से जल्द बीच का रास्ता निकालने का काम करेगी यूनियन: महामंत्री
जमशेदपुर .
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में सोमवार को स्किल्ड ट्रेनिंग (टीएमएसटी) और फुल टर्म अप्रेंटिस (एफटीए) प्रशिक्षुओं की बहाली का मामला छाया रहा. ज्यादातर कमेटी मेंबरों और ऑफिस बियररों का कहना था कि पहले भी जितने लोगों ने ट्रेनिंग की है, उनका समय-समय पर नियोजन किया जाता रहा है. इसलिए यूनियन फिर से प्रबंधन से बात कर नियोजन का प्रयास करे. चार जनवरी को प्रशिक्षुओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी यूनियन अध्यक्ष एवं महामंत्री को मांग पत्र सौंपा था. जिसमें टीएमएसटी और अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूरा कर बैठे बेरोजगारों को नियोजित करने की मांग की थी. महामंत्री आरके सिंह ने अपने संबोधन में सभी मामलों को उचित प्लेटफार्म पर रहने और उसका निराकरण के लिए प्रयास करने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि अप्रेंटिसशिप आरंभ करना और पहले से जो अप्रेंटिस किये हुए हैं और अभी जॉब में नहीं है. कुछ टीएमएसटी समाप्त किये हुए छात्रों के संबंध में यूनियन गंभीर है. जल्द से जल्द बीच का रास्ता निकालने का काम यूनियन करेगी. बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और बैठक का संचालन प्रकाश विश्चकर्मा ने किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन हरदीप सिंह सैनी ने किया.दो रिक्त पदों पर चुनाव का प्रस्ताव पारित
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के दो रिक्त पदों पर चुनाव के लिए कमेटी मीटिंग में प्रस्ताव महामंत्री आरके सिंह लाया. कंपनी के गियर बॉक्स से कमेटी मेंबर पीके मोहंती और प्लांट थ्री बीआइडब्लू से चलपत राय के सेवानिवृत होने से दो पद रिक्त हो गये. जिस पर उपस्थित कमेटी मेंबरों ने चुनाव कराने की सहमति प्रदान की. अब यूनियन के संविधान के अनुसार जल्द चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
टाटा मोटर्स अस्पताल में टीएमटी मशीन का मिलने लगा लाभ
टाटा मोटर्स अस्पताल में हार्ट के मरीजों के लिए टीएमटी मशीन लगायी गयी है. ट्रेडमिल टेस्ट मशीन से हार्ट अटैक की आशंका भांपते हुए डॉक्टर परीक्षण के बाद मरीज को बेहतर उपचार दे सकेंगे.मल्टी स्किल स्कीम का लाभ दिलाने पर अध्यक्ष, महामंत्री का अभिनंदन
सोमवार को यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह का कमेटी मेंबरों ने आभार जताया. वक्ताओं ने कहा कि पिछले 6 साल से जो मल्टी स्किल स्कीम बंद था उसे अध्यक्ष, महामंत्री के प्रयासों से आरंभ किया गया. यूनियन नेताओं ने कहा कि कर्मचारियों को एस कुमार का नया ड्रेस मिलने से कर्मचारियों इससे काफी संतुष्टि है और इसे सराहा भी जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है