Jamshedpur news.भारत आदिवासी पार्टी ने की एसएसपी किशोर कौशल को हटाने की मांग

गुरुवार को पार्टी के प्रदेश महासचिव कृष्णा हांसदा के नेतृत्व में डीसी अनन्य मित्तल को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 7:00 PM

Jamshedpur news.

भारत आदिवासी पार्टी ने एसएसपी किशोर कौशल को हटाने की मांग की है. इसे लेकर गुरुवार को भाआपा के प्रदेश महासचिव कृष्णा हांसदा व जिलाध्यक्ष मदन मोहन सोरेन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त अनन्य मित्तल को एक मांग पत्र सौंपा है. सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि बिष्टुपुर गोलचक्कर का नामकरण जयपाल सिंह मुंडा के नाम पर करने के लिए बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप व अन्य ने पोस्टर-बैनर बांस के सहारे लगा दिया था, लेकिन पुलिस प्रशासन के लोगों ने बिरसा सेना के नेताओं पर लाठी चार्ज कर दिया. सात जनवरी को भारत आदिवासी पार्टी ने लाठी चार्ज करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसएसपी से मिला, लेकिन एसएसपी ने उनके साथ गलत व्यवहार किया. उनकी बातों को सुनने से ही मना कर दिया और उन्हें वहां से निकल जाने को कहा. उनके व्यवहार से नाराज होकर गुरुवार को भारत आदिवासी पार्टी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा और एससपी किशोर कौशल को हटाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में भारत आदिवासी पार्टी के प्रदेश महासचिव कृष्णा हांसदा, जिलाध्यक्ष मदन मोहन सोरेन, बिरसा सेना के केद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version