PM मोदी से वीर बाल दिवस को वीर साहिबजादे दिवस करने की मांग, जमशेदपुर के सिख संगत ने रखा प्रस्ताव

jharkhand news: पीएम मोदी से 26 दिसंबर को मनाने वाले वीर बालक दिवस की जगह वीर साहिबजादे दिवस करने की मांग जमशेदपुर के सिख संगत ने की है. साकची स्थित गुरुद्वारा साहिब में आयोजित अरदास में शामिल होने आये सांसद विद्युत वरण महतो को इस मांग से अवगत कराया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2022 6:43 PM

Jharkhand news: पीएम मोदी द्वारा हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा का सिख समाज ने स्वागत किया है, वहीं इसमें कुछ संशोधन की मांग भी की है. जमशेदपुर के सिख संगत ने छोटे साहिबजादों की शहादत को याद करने के लिए वीर बाल दिवस की जगह चारों साहिबजादे दिवस या वीर साहिबजादे दिवस करने की मांग की है. इस संबंध में सिख संगत ने अपनी मांग को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के समक्ष भी रखा, जिस पर सांसद ने पीएम मोदी के समक्ष सिख संगत की भावनाओं को रखने का आश्वासन दिया.

पीएम मोदी के घोषणा का स्वागत

बता दें कि गत 9 जनवरी को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी ने छोटे साहिबजादों की शहादत को याद करने के लिए हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. पीएम मोदी के इस घोषणा का सभी सिख समाज ने तहे दिल से स्वागत किया है.

अरदास में शामिल हुए सांसद

साेमवार को जमशेदपुर के साकची स्थित गुरुद्वारा साहिब में अरदास का आयोजन हुआ. इसके बाद गुरुद्वारा साहिब के बाहर सिख संगत के बीच पोस्ट कार्ड वितरण कर हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए पीएम मोदी के इस घोषणा का धन्यवाद किया गया. इधर, अरदास में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए.

Also Read: 3 वर्षीय भगीना की हत्या मामले में मामा अनिकेत को उम्रकैद की सजा, कुरकुरे खिलाने के बहाने किया था मर्डर
पीएम मोदी को सिख संगत की भावनाओं से करायेंगे अवगत

मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो ने सिख संगत की मांग को ध्यानपूर्वक सुना. कहा कि इतनी छोटी आयु में ऐसा पराक्रम शायद ही किसी ने दिखाया होगा. एक नहीं, दो नहीं, बल्कि चारों गुरु के लालों ने अदम्य साहस का परिचय देकर शीश नहीं झुकाया और धर्म और राष्ट्र के लिए हंसते-हंसते अपने बलिदान दे दिये. साथ ही सिख संगत की मांग पर कहा कि जल्द ही पीएम मोदी को पत्र लिखकर समाज की भावनाओं से अवगत करायेंगे. इसके अलावा दिल्ली जाने पर पीएम मोदी से भेंट कर उनके समक्ष आपकी मांगों को रखेंगे.

पीएम मोदी को धन्यवाद

इससे पहले झारखंड गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह एवं अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार गुरदेव सिंह राजा ने सिख समाज के द्वारा वीर बाल दिवस के नाम में संशोधन की मांग से सांसद को अवगत कराया. कार्यक्रम संयोजक गुरदेव सिंह राजा ने कहा कि सिख समाज चारों साहिबजादों के सम्मान में पीएम मोदी के इस ऐतिहासिक घोषणा के लिए धन्यवाद देते हैं.

पीएम से मांग

वहीं, सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि सिख समाज पीएम मोदी के वीर बाल दिवस की घोषणा से प्रफुल्लित हैं, लेकिन वीर बाल दिवस के नाम में संशोधन करते हुए उसे चारों साहिबजादे दिवस या वीर साहिबजादे दिवस करने का प्रस्ताव करें, तो यह और अधिक सम्मानजनक होगा.

Also Read: Jharkhand news: जापानी बुखार की चपेट में आया बंगाल का एक मरीज, जमशेदपुर के TMH में चल रहा इलाज
सिख संगत की भावनाओं को पीएम मोदी तक पहुंचाने का होगा प्रयास

वहीं, कार्यक्रम के प्रदेश सह संयोजक कुलवंत सिंह बंटी ने भी आश्वस्त किया कि वह भारतीय जनता पार्टी के उचित प्लेटफार्म के माध्यम से संगत की भावनाओं को पीएम मोदी तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. वीर बाल दिवस कार्यक्रम के द्वित्य दिवस पर साकची स्थित गुरुद्वारा साहिब में कार्यक्रम संयोजक सरदार गुरदेव सिंह राजा एवं सह संयोजक सुरिंदर सिंह शिंदे के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ.

वीर बाल दिवस कार्यक्रम के द्वित्य दिवस पर इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य रूप से साकची गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, अजित सिंह गंभीर, अवतार सिंह सोय, जसवंत सिंह, सुखविंदर सिंह निक्कू, वजीर सिंह, दीपक गिल, जिला मंत्री मंजीत सिंह, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, सोनू बिंद्रा, बबलू बिंद्रा, दलजीत सिंह, अमरीक सिंह, सुरजीत सिंह काले, रविंदर सिंह रिंकू, मंडल अध्यक्ष ध्रुव मिश्रा, निर्मल दीक्षित, हेमंत साहू, रंजीत सिंह, रॉकी सिंह, सुखविंदर सिंह साब्बि, युवराज सिंह, रिकराज सिंह, सुरिंदर सिंह शिंदे, चंचल भाटिया, इंदरजीत सिंह इंदर, बॉबी सिंह, गुरप्रीत सिंह प्रिंस, धर्म सिंह वालिया, संदीप शर्मा बॉबी, गुरजिंदर सिंह पिंटू, पोली सिंह, हरजीत सिंह, उधम सिंह, रेशम सिंह अमन सिंह, रंजीत सिंह एवं अन्य उपस्थित थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version