महिला डॉक्टर के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की मांग
जोग्स के सदस्यों ने कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर की हत्या की निंदा की. साथ ही हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
जमशेदपुर :
फेडरेशन ऑफ आब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजिकल सोसायटी व जमशेदपुर आब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजिकल सोसायटी (जोग्स) के सदस्यों ने कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर की हत्या की निंदा की. साथ ही हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. जोग्स के सदस्यों ने कहा कि इस जघन्य घटनाक्रम में शामिल लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आशा गुप्ता, मीडिया एवं सांस्कृतिक प्रभारी, जोग्स ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि लेडी डॉक्टर्स मानव सेवा के लिए दिन रात की ड्यूटी करते हैं और फिर इस तरह जान गंवाते हैं. हमारे कार्य स्थल सुरक्षित नहीं हैं. जब हम सुरक्षित नहीं हैं, तो हमारे देश की आधी आबादी बच्चियां, लड़कियां, महिलाएं कैसे सुरक्षित रहेंगी. छूत की बीमारी की तरह जगह-जगह ऐसे बलात्कारी और हत्यारे दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल व महिलाओं के कार्यस्थलों पर सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए. बलात्कारियों एवं हत्यारों के लिए देश में शीघ्र कानूनी कार्रवाई और कठोर दंड का प्रावधान होना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है