Loading election data...

एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में ही पारा मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग

एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में ही पारा मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 9:19 PM

पारा मेडिकल स्टाफ एसोसिएशन ने पारा मेडिकल छात्रों के साथ की बैठक

जमशेदपुर :

पारा मेडिकल स्टाफ एसोसिएशन झारखंड के सचिव राजू कुमार महतो के नेतृत्व में रविवार को एमजीएम कॉलेज परिसर में पारा मेडिकल छात्रों की एक बैठक हुई. बैठक में कॉलेज छात्रावास का भवन व पारा मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए स्वास्थ्य सचिव व उपायुक्त को एक ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया. एसोसिएशन ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में ही पारा मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग की. एसोसिएशन के सचिव राजू कुमार महतो ने कहा कि वर्ष 2006 से पारा मेडिकल कॉलेज चल रहा है, लेकिन पारा मेडिकल कॉलेज का अपना भवन अब तक नहीं बना. भवन की मांग को लेकर एसोसिएशन द्वारा वर्ष 2013 में जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल किया गया था. उसके बाद 2015 में पांच करोड़ की लागत से पारा मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग बनाने की स्वीकृति मिली थी. लेकिन आज तक इसके लिए जमीन नहीं मिली. इसको लेकर रविवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष रामवृक्ष महतो के नेतृत्व में छात्रों के साथ जमीन निरीक्षण किया. जमीन चिन्हित कर इसकी ड्राफ्टिंग कर स्वास्थ्य विभाग के सचिव व उपायुक्त जमशेदपुर को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में ऋतु राज, मुकेश मुर्मू , आदर्श कुमार, अनुज कुमार, पारस कुमार, ममता कुमारी सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version