दुकानों को तोड़ने व जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग
आरटीआई संघ ने बुधवार को एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा है.
जमशेदपुर :
आरटीआई संघ ने बुधवार को एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा है. सौंपे गये मांग पत्र में गोलपहाड़ी काली मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर बायीं ओर मेन रोड के किनारे खासमहल लीज की सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनाये जा रहे जी-प्लस वन तल्ले पर 8 दुकानों को तोड़ने की मांग की है. साथ ही अंचलाधिकारी से समुचित कार्रवाई करने व खासमहल लीज की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है. संघ के विनय सिंह का कहना है कि सरकारी पदाधिकारी व भू-माफिया आपसी मिलीभगत से सरकारी राजस्व की हानि पहुंचा रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में आरटीआई कार्यकर्ता विनय सिंह समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है