Jamshedpur news. मानगो हाट का सीमांकन आज, बन सकती है नोक-झोंक की स्थिति
शाम में हाट के दुकानदारों ने बैठक की, सीमांकन की आड़ में गलत होने पर करेंगे विरोध
Jamshedpur news.
मानगो हाट का शुक्रवार को सीमांकन किया जायेगा. मानगो अंचल कार्यालय द्वारा सीमांकन कार्य किया जायेगा. पिछले दिनों कृषि उत्पादन बाजार समिति के पणन सचिव अभिषेक आनंद ने हाट की जमीन की वास्तविक स्थिति को जानने के लिए मानगो अंचल से पत्राचार किया गया था. इधर मानगो हाट की सीमांकन के मुद्देनजर गुरुवार की शाम को हाट परिसर में दुकानदारों की एक बैठक हुई. इसमें दुकानदारों का कहना था कि वे कृषि उत्पादन बाजार समिति द्वारा कराये जा रहे हाट की सीमांकन का स्वागत करते हैं. सीमांकन में सहयोग भी करेंगे, लेकिन सीमांकन की आड़ में उनके साथ गलत नहीं हो, यह भी सुनिश्चित होना चाहिए. उनके साथ किसी तरह का गलत कार्य होता है, तो वे उसका जोरदार विरोध करेंगे. बैठक में उत्तम कुमार गुप्ता, जितेंद्र सिंह, मनोज कुमार, राजेंद्र साव, डॉ राधेश्याम अग्रवाल, हीरालाल, वीरेंद्र साव, भुवनेश्वर गुप्ता, फिरोज आलम, दीपक सिंह, उदय गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, नीरज साव, खुर्शीद आलम, प्रकाश गुप्ता, विजय प्रसाद श्रीवास्तव, कृष्णा सिंह, संजय गुप्ता, सुजीत गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है