वरीय संवाददाता, आदित्यपुर
नगर निगम क्षेत्र के कई वार्ड इन दिनों भीषण गर्मी में जल संकट झेल रहा है. ऐसे में पानी की व्यवस्था के लिए नगर निगम द्वारा सार्वजनिक उपयोग के लिए करवायी गयी कई डीप बोरिंग से पाइप लाइन से घरों तक अवैध कनेक्शन लिये जाने की शिकायत मिल रही है. इससे डीप बोरिंग की टंकी में लगाये गये नल से आम लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. वार्ड संख्या 20 के गुमटी बस्ती में करीब एक दर्जन लोगों ने डीप बोरिंग से पानी का कनेक्शन लिया है. इससे यहां के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. शनिवार को यहां की महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा और हंगामा शुरू हो गया. सूचना पाकर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने महिलाओं को समझा-बुझा कर शांत किया, लेकिन उसके बाद महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नगर निगम के विरुद्ध प्रदर्शन किया. साथ ही नगर निगम से सार्वजनिक डीप बोरिंग से अपने घरों में अवैध कनेक्शन लेने वाले दबंग लोगों को विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गयी.कार्रवाई से बच रहा है नगर निगम : डीप बोरिंग से अवैध कनेक्शन लिये जाने व कई जगहों पर इसका दुरुपयोग करते हुए वाहनों की धुलाई के लिए वाशिंग सेंटर के संचालन के विरुद्ध कार्रवाई करने से नगर निगम बच रहा है. वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर स्थानीय लाभुकों द्वारा समय निर्धारित कर डीप बोरिंग का उपयोग किया जा रहा है. जिससे सभी लोगों को पानी मिल रहा है. ऐसी ही व्यवस्था सभी जगहों पर किये जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. नगीनापुरी में भी डीप बोरिंग से सभी को पानी नहीं मिल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है