बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर डीएलसी कार्यालय पर प्रदर्शन

जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के बैनर तले शनिवार को उप श्रमायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 10:34 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के बैनर तले शनिवार को उप श्रमायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के उपरांत महासंघ के अध्यक्ष राजीव पांडेय के नेतृत्व में मांग पत्र उप श्रमायुक्त को सौंपा गया. मजदूर नेता राजीव पांडेय ने बताया कि मेसर्स ओम लाजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड में सभी 31 ड्राइवर कार्यरत थे, लेकिन इन्हें कंपनी की ओर से फाइनल सैटेलमेंट, अनुभव पत्र, छंटनी मुआवजा, ओवर टाइम सहित ग्रेच्युटी का भुगतान उन्हें नहीं किया है. कंपनी ने श्रम अधिनियम 1948 का उल्लंघन करते हुए कर्मचारियों से 12 घंटे की ड्यूटी ली और नियमानुसार अतिरिक्त कार्य अवधि का वेतन भी नहीं दिया. महासंघ ने इस मामले में उचित पहल करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version