कदमा में रोड बंद करने के खिलाफ जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय पर प्रदर्शन
कदमा केडी फ्लैट मेन रोड और आउटर सर्किल रोड को बंद करने के खिलाफ सर्वदलीय जन एकता मंच के बैनर तले जेएनएसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया.
ज्ञापन सौंप दोनों रोड को खोलने की मांग की वरीय संवददाता, जमशेदपुर कदमा केडी फ्लैट मेन रोड और आउटर सर्किल रोड (आउट हाउस रोड) को बंद करने के खिलाफ सर्वदलीय जन एकता मंच के बैनर तले शुक्रवार को जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन मंच के संयोजक संजीव आचार्य के नेतृत्व में किया गया. इसके उपरांत एक मांग पत्र जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त को सौंप दोनों रोड को खोलने की मांग की. मंच के संयोजक संजीव आचार्य ने कहा कि रातों-रात गेट लगाकर बाउंड्री वॉल कर सार्वजनिक रास्ते को बंद कर दिया गया. मंच ने आम जनमानस की दिक्कतों को देखते हुए एक सप्ताह के अंदर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. रास्ता को बंद किये जा रहे हैं. गरीबों की दुकानें, मकानें तोड़ी जा रही है. इस पर अविलंब रोक लगायी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है