जुगसलाई शफीगंज मोहल्ला के लोगों का फूटा आक्रोश
प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
करीब एक माह से पानी के लिए तरस रहे जुगसलाई शफीगंज मोहल्ला के लोगों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा. लोगों ने जुगसलाई नगर परिषद के कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इन लोगों ने नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की.गौरतलब है कि करीब एक माह से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. जुगसलाई नगर परिषद और पेयजल विभाग एक दूसरे पर फेंका-फेंकी कर रहे हैं. कई बार वहां के जनप्रतिनिधि आये. जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मोटाय बानरा भी पहुंचे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सांसद और विधायक उनकी सुधि नहीं ली, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पीएचइडी विभाग व झारखंड सरकार के खिलाफ नारे लगाये. सांसद के खिलाफ भी आवाज उठायी और कहा कि गर्मी में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है और सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिलायी जा रही है. महिला, बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं ने यहां प्रदर्शन कर धरना दिया. इस दौरान वहां के लोग सूर्या पाठक, शैलेंद्र सिंह, प्रह्लाद पाठक, ए गोस्वामी, चंद्रा पाठक, संजय शर्मा, सूरज प्रताप सिंह, आकाश सोनकर, सोनू सोनकर, रोहित तिवारी, बिरेंद्र गोस्वामी, संजय सिंह, सुनिता शर्मा, नंदनी उपाध्याय, सूरज वर्मा, शांति, राकेश सिंह, अरुण सिंह, पप्पू पांडेय, बंटी सिंह, ओम, कृष्णा शर्मा, मंजीत समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इन लोगों ने शफीगंज मोहल्ला समिति बनायी है, जिसके संयोजक सदस्य चंद्र पाठक हैं.