बकाया वेतन की मांग को लेकर सुरक्षा कर्मियों ने किया प्रदर्शन
जिले के सरकारी शराब दुकान में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों ने पिछले पांच माह का बकाया वेतन का भुगतान को लेकर सोमवार को आबकारी विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
जमशेदपुर . जिले के सरकारी शराब दुकान में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों ने पिछले पांच माह का बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को आबकारी विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन यूथ इंटक के नेता राजीव पांडेय के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान 11 मई तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने पर सुरक्षाकर्मियों ने हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी दी है. इस दौरान दुकानों में किसी तरह की चोरी होने पर जवाबदेही सुरक्षाकर्मियों की नहीं होगी. कर्मचारियों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से परिवार चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में कर्मचारियों की ओर से जीडीएस फैसिलिटी एवं मैनेजमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड को उत्पाद विभाग की ओर से मांग पत्र सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है