मानगो निगम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा छह सूत्री मांग पत्र

मानगो क्षेत्र में मूलभूत सुविधा दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को जमशेदपुर जन कल्याण समिति के बैनर तले मानगो नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 1:19 AM

जमशेदपुर :

मानगो क्षेत्र में मूलभूत सुविधा दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को जमशेदपुर जन कल्याण समिति के बैनर तले मानगो नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया गया. अध्यक्ष शंभू चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन के उपरांत निगम के अपर नगर आयुक्त के माध्यम से छह सूत्री मांग पत्र महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री और चीफ सेक्रेटरी के नाम सौंपा गया. सौंपे गये मांग पत्र में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए फॉगिंग, मानगो छूटे हुए क्षेत्रों में पाइप बिछा जलापूर्ति शुरू कराने, मानगो डिमना रोड के डिवाइडर पर दुकानदारों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था करने, मानगो के कॉलोनियों के अंदर नियमित साफ-सफाई, बाजारों के आसपास पार्किंग की समुचित व्यवस्था और मानगो के हर कॉलोनी का सर्वे कर नालियों का निर्माण कराने की मांग की गयी है. प्रदर्शन में मेयर प्रत्याशी पप्पू सिंह, डीके सिंह, अर्जुन सिंह, शंकर लाल, धनंजय सिंह समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version