जमशेदपुर.
जोहार ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के बैनर तले घाघीडीह समेत आसपास के बस्तीवासियों ने जमशेदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. बस्तीवासी बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना की धीमी गति से चल रहे कार्य में तेजी लाने व अविलंब योजना को चालू करने की मांग कर रहे थे. समिति के अध्यक्ष महीन सरदार ने कहा कि जलापूर्ति विभाग अपने कार्य के प्रति गंभीर नहीं है. क्षेत्र में साल-दर-साल भू-गर्भीय जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है, बावजूद इसके धीमी गति से कार्य को करना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि जलापूर्ति योजना के लिए सड़क को काटकर पाइपलाइन को बिछाया गया है. इससे सड़क जर्जर हो गयी है. उसे अविलंब दुरुस्त किया जाये. इस अवसर पर श्रीकांत सरदार, मीणा बागती, श्यामल कृष्णा सरदार समेत काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है