Loading election data...

जमशेदपुर में डेंगू से तीन छात्रों की मौत के बाद एडवाइजरी जारी, फुल शर्ट-पैंट पहन कर स्कूल आएं बच्चे

स्कूल परिसर में किसी भी कीमत पर जलजमाव नहीं होने दें. सभी बच्चों को फुल बांह की शर्ट और फुल पैंट पहनकर स्कूल आने को कहा है, ताकि डेंगू से बचाव हो सके.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2023 11:37 AM

जमशेदपुर शहर डेंगू के डंक से त्रस्त है. हर दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. स्कूली बच्चे इसकी चपेट में आकर काल की गाल में समा रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन के आंकड़ों की मानें, तो 28 सितंबर तक जिले में डेंगू से सिर्फ छह लोगों की ही मौत हुई है. शहर के स्कूलों में लगातार बच्चे बीमार हो रहे हैं. स्कूल प्रबंधकों के अनुसार, अब तक तीन स्कूली बच्चों की मौत डेंगू से हो चुकी है. जिसमें जेपीएस बारीडीह, तारापोर एग्रिको और डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल का एक-एक छात्र शामिल है. डेंगू से बच्चों की हो रही लगातार मौत के बाद जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें सभी प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों को बताया गया है कि वे स्कूल परिसर में किसी भी कीमत पर जलजमाव नहीं होने दें. सभी बच्चों को फुल बांह की शर्ट और फुल पैंट पहनकर स्कूल आने को कहा है, ताकि डेंगू से बचाव हो सके.

यह है हालात: डेंगू मरीजों से भरे हैं अस्पताल

सरकारी और निजी अस्पतालों के अधिकांश बेड डेंगू पीड़ितों से भरे पड़े हैं. पूर्वी सिंहभूम में शुक्रवार को डेंगू के 19 नये मरीज मिले हैं. इन मरीजों का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जुगसलाई में चार, कदमा में पांच, बिष्टुपुर में एक, बारीडीह में दो, साकची में दो, परसुडीह में एक, बागबेड़ा में दो और पोटका प्रखंड के एक डेंगू पॉजिटिव शामिल हैं. वर्तमान में 246 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

स्कूलों में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने बताया कि स्कूलों में बच्चों को जागरूक करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. टीम ने अब तक नरभेराम, लोयोला, हिलटॉप, चिन्मया विद्यालय, आंध्रा मिशन, राजेंद्र विद्यालय, मोतीलाल स्कूल जाकर डेंगू को लेकर बच्चों को जागरूक कर चुकी है.

डीबीएमएस में दिन में दो बार होगी फॉगिंग

डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल में एक छात्र की मौत के बाद स्कूल प्रबंधक से अभिभावकों ने शुक्रवार को मुलाकात की. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने तय किया कि अगले एक सप्ताह तक हर दिन स्कूल में दो बार फॉगिंग होगी. इसके साथ ही अन्य स्कूलों को भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर फॉगिंग करने को कहा गया है.

Also Read: जमशेदपुर में डेंगू के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करें निकाय, SDO ने दिए निर्देश

स्कूली छात्र की मौत डेंगू से हुई है. बच्चों की सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी के तौर पर फुल बांह की शर्ट और फुल पैंट पहन कर आने को कहा गया है. स्कूल में अगले एक सप्ताह तक फॉगिंग करायी जायेगी.

-बी. चंद्रशेखर, चेयरमैन, जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसएशन

डेंगू की रिकवरी रेट को बेहतर करें, एलाइजा किट का रखें स्टॉक

जमशेदपुर. सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिले में डेंगू की रोकथाम को लेकर किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की. उन्होंने परिजनों से अपील की. कहा, बीमारी गंभीर होने के पहले ही मरीज को अस्पताल लेकर आएं. वहीं सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों से डेंगू की रिकवरी रेट को बेहतर करने को कहा, ताकि मरीजों को आईसीयू में शिफ्ट करने की नौबत नहीं आये. वहीं, सिविल सर्जन को कहा कि जिले में एलाइजा किट की कमी नहीं हो. इसे लेकर कम से कम एक सप्ताह का स्टॉक रखें. वहीं एमजीएम अधीक्षक एवं सिविल सर्जन को अस्पताल परिसर में 24 घंटे एंबुलेंस सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सभी अस्पताल प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के परिजनों को प्रतिदिन वस्तुस्थिति से अवगत कराते रहें. नगर निकायों को एंटी लार्वा छिड़काव, जांच अभियान तेज करने को कहा. उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों को फुल शर्ट-पैंट पहनाकर स्कूल भेजते हैं, तो अनावश्यक कार्रवाई न करें. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा अधीक्षक को विद्यालय प्रबंधन से समन्वय का निर्देश दिया. इस बैठक में उप विकास आयुक्त, एसडीओ धालभूम, सिविल सर्जन, एमजीएम अधीक्षक निजी अस्पताल के प्रबंधक व अन्य मौजूद थे.

Also Read: IIT-ISM धनबाद के छात्रों के बीच अभिनेता अक्षय कुमार, मिशन रानीगंज फिल्म को किया प्रमोट

यह दिया निर्देश

  • सिविल सर्जन अस्पताल परिसर में 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा सुनिश्चित करें

  • आईएमए के डॉक्टर से भी समन्वय स्थापित कर इस अभियान से जोड़ें

  • मरीजों के परिजनों को प्रतिदिन वस्तुस्थिति से अवगत कराएं

  • नगर निकाय एंटी लार्वा छिड़काव जांच अभियान तेज करे

Next Article

Exit mobile version