हार के बावजूद एल टाउन की टीम शीर्ष पर

कीनन स्टेडियम में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में लोयोला ब्लूज की टीम ने एल टाउन को छह विकेट से मात दी

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 7:35 PM
an image

जमशेदपुर. कीनन स्टेडियम में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में लोयोला ब्लूज की टीम ने एल टाउन को छह विकेट से मात दी. हार के बावजूद एल टाउन 12 टीमों की अंक तालिका में 36 अंकों के साथ शीर्ष पर है. कुल 11-11 मैचों में एल टाउन व लोयोला ब्लूज का सामान अंक (36) था. लेकिन बेहतर रनरेट के कारण एल टाउन पहले और लोयोला ब्लूज दूसरे स्थान पर है. पायोनियर की टीम अपने पूरे 11 मैच में 32 अंक अर्जित करते हुए तीसरे स्थान पर है. ए डिवीजन में स्टूडेंट और एआर एकादश का एक-एक मैच बाकी है. दोनों ने अभी तक 10-10 मुकाबले खेले है. वहीं, सोमवार को कीनन स्टेडियम में खेले गये मैच में एल टाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में दस विकेट पर 206 रन बनाये. लोयोला के शुभम वर्मा व अमित कुमार ने दो-दो विकेट चटकाये. जवाब में लोयोला की टीम 43.1 ओवर में चार विकेट पर 207 रन बनाकर मैच जीत लिया. रॉबिन पीटर ने 44 और शुभम वर्मा ने 39 रन बनाये. शुभम को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Exit mobile version