रेलवे एरिया एवं हाउसिंग कॉलोनी में विकास कार्य शुरू हो : मुखिया संघ
उपायुक्त ने इस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया
जमशेदपुर.
जमशेदपुर मुखिया संघ ने उपायुक्त से मिलकर आरोप लगाया कि रेलवे एरिया एवं हाउसिंग कॉलोनी में पंचायत के विकास कार्यों को रोक दिया है. पंचायत स्तर के सभी कार्य पंचायत सचिवालय से ही संचालित हैं, ऐसे में पंचायतों में कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जानी चाहिए. जीपीसीसी बैठक में विभिन्न विभागों के विभागीय पंचायत स्तरीय कमेटी की उपस्थिति सुनिश्चित की जानी चाहिए. इसके अलावा जमशेदपुर मुखिया संघ नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा. उपायुक्त ने इस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस अवसर पर जमशेदपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष पलटन मुर्मू, सरस्वती टुडू, कान्हू मुर्मू, कालीदास टुडू, राकेश चंद्र मुर्मू, मनोज कुमार मुर्मू, सुमि केराई, छोटा टुडू, नीनू कुदादा, सुनीता नाग, आलोक सांडिल, अजीत भूमिज, मिर्जा हांसदा, मायावती टुडू, जोबा मार्डी समेत अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है