Loading election data...

रेलवे से तालमेल बनाकर किया जायेगा विकास कार्य : उपायुक्त

जमशेदपुर प्रखंड के 55 मुखिया व 71 पंचायत समिति सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मुलाकात की. डीसी ने रेलवे से तालमेल कर विकास कार्य करने की बात कही.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 7:48 PM

मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों ने रेलवे अधीन क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर डीसी से की बात

जमशेदपुर :

जमशेदपुर प्रखंड के 55 मुखिया व 71 पंचायत समिति सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू व जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष-पलटन मुर्मू के नेतृत्व में उपायुक्त से मुलाकात की. पंचायत प्रतिनिधियों ने जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत रेलवे अधीन क्षेत्र में मुखिया फंड से विकास कार्य को रोकने के मामले पर उपायुक्त अनन्य मित्तल से बातचीत की. पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इसपर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सभी मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि रेलवे अधीन क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी रहेगा. विकास कार्य में किसी तरह की रूकावट नहीं होगी. विकास कार्य रेलवे विभाग से तालमेल बनाकर किया जायेगा. जनता की परेशानी का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा.

18 पंचायत के रेलवे अधीन क्षेत्र में मुखिया फंड से रोक दिया गया था विकास कार्य

बताते चलें कि जमशेदपुर प्रखंड के 18 पंचायत के रेलवे अधीन क्षेत्र में मुखिया फंड से विकास कार्य पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी थी. जिसको लेकर मुखिया व पंसस लंबे समय से समाधान निकालने के लिए बीडीओ व उपायुक्त से भी पत्राचार कर चुके थे. लेकिन समस्या का समाधान निकलता नहीं देख मुखिया व पंसस रांची जाकर पंचायती राज विभाग के निदेशक से भी मिले. प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख पानी सोरेन, उप प्रमुख शिव कुमार हांसदा, जिला मुखिया संघ अध्यक्ष पलटन मुर्मू, महासचिव कान्हू मुर्मू, कार्यकारी अध्यक्ष सरस्वती टुडू, राकेश चंद्र मुर्मू, सुमी केराई समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version