जेएनएसी क्षेत्र में 15वें वित्त आयोग से होंगे 20 करोड़ के विकास कार्य

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र में 15 वें वित्त आयोग से विकास कार्य पर करीब बीस करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसमें जर्जर सड़कों , नाला निर्माण, सौंदर्यींकरण, वृक्षारोपण, गार्डवाल का निर्माण शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:48 PM

चार से नौ माह के अंदर योजनाओं को धरातल पर उतारने का लक्ष्य वरीय संवाददाता जमशेदपुर. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में 15वें वित्त आयोग से विकास कार्य पर करीब बीस करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसमें जर्जर सड़कों, नाली निर्माण, सौंदर्यींकरण, पौधरोपण, गार्डवाल का निर्माण शामिल है. जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि चार से नौ माह के अंदर सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा गया है. सभी योजनाओं को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर निकाल दिया गया है. 3 जुलाई से 15 जुलाई तक टेंडर डाला जायेगा और 16 जुलाई को टेंडर खोला जायेगा. सड़कों के निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी. लगभग पांच लाख की आबादी को इससे फायदा मिलेगा. ये है प्रमुख योजनाएं – गोलमुरी ओल्ड एवं न्यू केबुल टाउन, दस नंबर बस्ती, कदमा भटिया बस्ती दुर्गा बाड़ी के पीछे में विभिन्न सड़कों का निर्माण – बर्मामाइंस के लालबाबा फाउंड्री, टीआरएफ डनलप मैदान के पास, भक्ति नगर, कंचन नगर आदि जगहों पर सड़क का निर्माण – जॉगर्स पार्क के पास ब्लॉक नंबर-3 का सौंदर्यींकरण, हॉर्टिकल्चर, लैंड स्कैनिंग – रामनगर चौक से 7 नंबर भाया रोड नंबर 6, 2 व अन्य सड़कों का कालीकरण – मिश्रा बगान, झगरू बगान, प्रेमनगर छठ घाट के पास बड़े नाले का निर्माण व पौधरोपण – विनोबा आश्रम के पीछे गार्डवाल, सलगाझुड़ी शवदाह के पास सड़क का निर्माण – सोनारी विकास नगर, खूंटाडीह, भटिया बस्ती आदि जगहों पर पेवर्स ब्लॉक सड़क का निर्माण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version