जेएनएसी क्षेत्र में 15वें वित्त आयोग से होंगे 20 करोड़ के विकास कार्य
जेएनएसी क्षेत्र में 15वें वित्त आयोग से होंगे 20 करोड़ के विकास कार्य
चार से नौ माह के अंदर योजनाओं को धरातल पर उतारने का लक्ष्य
जमशेदपुर.
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में 15वें वित्त आयोग से विकास कार्य पर करीब बीस करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसमें जर्जर सड़कों, नाली निर्माण, सौंदर्यींकरण, पौधरोपण, गार्डवाल का निर्माण शामिल है. जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि चार से नौ माह के अंदर सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा गया है. सभी योजनाओं को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर निकाल दिया गया है. 3 जुलाई से 15 जुलाई तक टेंडर डाला जायेगा और 16 जुलाई को टेंडर खोला जायेगा. सड़कों के निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी. लगभग पांच लाख की आबादी को इससे फायदा मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है