टाटा स्टील यूआइएसएल के सीनियर जीएम धनंजय मिश्रा नयी टीम के साथ पहुंचे टाटा वर्कर्स यूनियन

Dhananjay Mishra reached Tata Workers Union with new team

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 7:34 PM

जमशेदपुर.

टाटा स्टील यूआइएसएल के सीनियर जीएम धनंजय मिश्रा अपनी नयी टीम व जमशेदपुर टाउन के नये जीएम आरके सिंह और डिप्टी जीएम कर्नल पाल अर्नेस्ट के साथ टाटा वर्कर्स यूनियन पहुंचे. यहां उनके पहुंचने पर स्वागत किया गया. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु के नेतृत्व में पूरी टीम का स्वागत किया गया. इस मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, संजय कुमार सिंह, संजीव तिवारी, राजीव कुमार चौधरी, सहायक सचिव नितेश राज, अजय कुमार चौधरी, श्याम बाबू, कोषाध्यक्ष आमोद कुमार दुबे समेत अन्य लोग मौजूद थे. इन लोगों ने वहां वीजी गोपाल हेरीटेज के बारे में भी जानकारी हासिल की. इन लोगों ने यूनियन की गतिविधियों की सारी जानकारी हासिल की.

Next Article

Exit mobile version