Dhanteras 2022: ज्वेलरी शॉप में फुटफॉल बढ़ा, खूब हो रही है धनतेरस की प्री-बुकिंग

Dhanteras 2022: धनतेरस से ही दिवाली की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस को पूजन व अन्य सामग्री की खरीदारी की जाती है. इस दिन सोने-चांदी, डायमंड के गहने खरीदने का प्रचलन है. इसके लिए शहर के ज्वेलरी शो-रूम्स में खास तैयारियां की गयी हैं. अभी से ग्राहकों ने ज्वलेरी की बुकिंग भी शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2022 8:56 AM

Dhanteras 2022: धनतेरस से ही दिवाली की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस को पूजन व अन्य सामग्री की खरीदारी की जाती है. इस दिन सोने-चांदी, डायमंड के गहने खरीदने का प्रचलन है. इसके लिए शहर के ज्वेलरी शो-रूम्स में खास तैयारियां की गयी हैं. अभी से ग्राहकों ने ज्वलेरी की बुकिंग भी शुरू कर दी है. ग्राहकों का फुटफॉल भी काफी बढ़ गया है. इससे शहर के सभी ज्वेलरी शो-रूम संचालक काफी उत्साहित हैं. उनके अनुसार, गोल्ड व डायमंड में लाइटवेट ज्वेलरी की अच्छी डिमांड है.

ग्राहकाें को लुभा रही हेवी वेट नेकलेस ‘अल्ख्या’

धनतेरस पर गोल्ड की सबसे ज्यादा मांग होती है. इसलिए इस बार गोल्ड के नये क्लेटिव प्रोडक्ट में ‘अल्ख्या’ लाेगों को खूब लूभा रही है. यह प्रोडक्ट पुरानी विरासतों को सहेजे हुए हैं. इसे केचुआई आर्ट से सजाया गया है. यह आर्ट राजस्थान के राजसी कला को प्रदर्शित करती है. इसमें विशेष कर हेवीवेट नेकलेस है, जिसपर केचुअई कला की मीनाकारी की गयी है. यहीं कारण है कि हेवीवेट नेक्सलेस पसंद करनेवाले लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Also Read: Dhanteras 2022: रांची में धनतेरस और दीपावली को लेकर सजा बाजार, घर लायें Smart और Google TV
धनतेरस को लेकर प्री बुकिंग

कमल सिंघानिया, आभूषण व्यवसायी ने कहा कि इस बार नवरात्र से ही शॉप में चहल पहल शुरू हो गयी थी. रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद सोने का भाव गिरा है. जिससे ग्राहकों का रुझान ज्वेलरी के प्रति बढ़ा है. हल्के व भारी गहने लोग खरीद रहे हैं. 100 से अधिक ग्राहकों ने धनतेरस को लेकर प्री बुकिंग करायी है.

400 से अधिक हो चुकी है बुकिंग

तनिष्क के बिष्टुपुर और साकची दोनों स्टोर को मिलाकर लगभग 400 से अधिक बुकिंग हो चुकी है. बिष्टुपुर में पिछले साल जितनी प्री-बुकिंग हुई थी, उस टारगेट को पार कर चुके हैं. धनतेरस को लेकर गोल्ड की डिमांड अधिक है.

डायमंड ज्वेलरी में बढ़ी नयी-नयी रेंज

मेरे यहां 150 से अधिक लोगों ने अबतक प्री बुकिंग कराया है. उम्मीद है कि धनतेरस तक करीब 250 से अधिक बुकिंग होगी. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार अधिक बुकिंग की गयी है. डायमंड ज्वेलरी में नयी-नयी रेंज बढ़ी है. धनतेरस तक करीब 300 लोगों के प्री-बुकिंग कराने का अनुमान है. 12 से 24 अक्तूबर तक प्री बुकिंग करानेवाले वाले ग्राहकों को गोल्ड फिक्स कराने की सुविधा दी जा रही है. हमारे यहां डायमंड एवं गोल्ड में एक्सक्लूसिव और वेडिंग ज्वेलरी का सेक्शन शुरू किया गया है.

Next Article

Exit mobile version