Loading election data...

Dhanteras 2022: धनतेरस में खरीदी गयी चीजों में होती है 13 गुना की बढ़ोतरी, राशि के अनुसार करें खरीदारी

जमशेदपुर में पांच दिवसीय दीपावली महापर्व का शुभारंभ कार्तिक कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि शनिवार, 22 अक्टूबर से हो रहा है. इस दिन खरीदी गयी चीजों में 13 गुना की बढ़ोतरी होती है. अगर राशि के अनुसार खरीदारी करेंगे तो और भी लाभ होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2022 11:03 AM

Dhanteras 2022: जमशेदपुर में पांच दिवसीय दीपावली महापर्व का शुभारंभ कार्तिक कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि शनिवार, 22 अक्टूबर से हो रहा है. इस दिन धनवंतरी जयंती, धन त्रयोदशी या धनतेरस है. आचार्य एके मिश्र बताते हैं कि इस वर्ष त्रयोदशी तिथि 22 अक्टूबर की शाम 4:34 बजे से शुरू हो रही है. जो रविवार 23 अक्टूबर की संध्या 5:04 बजे तक रहेगी. 22 अक्टूबर को धनतेरस के पूजन आदि के लिए शुभ मुहूर्त संध्या 6:04 से 6:48 बजे (प्रदोष काल) तक है. वृषभ काल में पूजा के लिए मुहूर्त संध्या 6:35 से 8:32 बजे तक है. जबकि खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त रात्रि 8:22 से रात्रि 1:03 बजे तक, अगले दिन (रविवार) तड़के 4:13 से 5:46 बजे, सुबह 7:13 से 11:51, 12:56 से 2:00 बजे तक है.

कुबेर की होती है पूजा

मान्यता है कि समुद्र मंथन के समय भगवान धनवंतरी की उत्पत्ति हुई थी. इस दिन भगवान कुबेर की भी पूजा की जाती है. इस दिन धातु से बनी वस्तुओं, आभूषण, बरतन की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. ऐसा करना आगामी वर्ष के लिए समृद्धिदायक माना जाता है. संध्या समय घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर दीप दान अवश्य करना चाहिए.

Also Read: Dhanteras 2022: झारखंड में इस दिन है धनतेरस, जानिए खरीदारी का शुभ मुहूर्त
करें यम-दीपदान

धनतेरस के दिन यम-दीपदान भी किया जाता है. संध्या काल में मिट्टी या गोबर से बने पात्र में तिल तेल से पूर्ण मिट्टी का दीपक रखकर उसमें नवीन रूई की बाती रखें और दक्षिण दिशा की ओर प्रज्ज्वलित करें. गंध आदि से पूजन करें. इस प्रकार दीप दान करने से यमराज प्रसन्न होते हैं. इससे परिवार में किसी की अकाल मृत्यु नहीं होती.

यम तर्पण 23 अक्टूबर को

कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी रविवार, 23 को यम तर्पण, नरक चतुर्दशी और रूप चतुर्दशी है. यम तर्पण के निमित्त विशेष रात्रि में दक्षिण दिशा की ओर मुख करके जल, तिल और कुशा लेकर यमदेव का स्मरण किया जाता है. जल छिड़क कर तिल तेल का दीप प्रज्वलित करने का विधान है. ध्यान रहे इस विधान में दीप का मुख भी दक्षिण दिशा की ओर ही रहेगा. इसी दिन प्रदोष काल में तिल तेल से भरे प्रज्वलित और सुपूजित चौदह दीपक विभिन्न स्थानों में रखे जाते हैं. दीप को ब्रह्मा, विष्णु, महेश आदि देवताओं के नाम से अपने बाग-बगीचे, गली-कूचे, नजर निवास आदि चौदह स्थानों व अन्य सूने स्थानों में रखने का विधान है.

दीपोत्सव की खरीदारी शुरू

धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजार में खरीदार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई, कदमा, सोनारी सहित जमशेदपुर के सभी बाजार में पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी हुई. खासकर महिलाओं ने गणपति देव और माता लक्ष्मी की मूर्ति की खरीदारी की. बायें सूढ़ वाले भगवान गणेश की मूर्ति की अधिक मांग है. साथ ही लोग कलश से गिरता हुआ धन वाली लक्ष्मी जी के चित्र या मूर्ति लेना पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा श्रद्धालुओं ने मां की चुन्नी, गणपति देव के आसन व पूजन वस्त्र की खरीदारी की.

किस राशि के लोग क्या खरीदे

  • मेष – ताम्र, स्वर्ण से बनी वस्तुएं, भूमि, वाहन आदि खरीदें.

  • वृषभ – चांदी, गृह सज्जा के सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, वाहन आदि खरीदना उचित होगा.

  • मिथुन – सोना, चांदी, हीरे आदि की खरीदारी, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, भूमि, वाहन, सावधि जमा करना लाभप्रद रहेगा

  • कर्क – सोना, चांदी, भूमि, मकान आदि की खरीदारी करना श्रेयस्कर रहेगा

  • सिंह – ताम्र, सोना आदि से निर्मित वस्तुओं, इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी, शेयर बाजार में निवेश करना उचित रहेगा

  • कन्या – सोना, चांदी निर्मित वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, जमीन-जायदाद की खरीदारी

  • तुला – सोना, चांदी, हीरे आदि में निवेश, भूमि, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान आदि की खरीदारी

  • वृश्चिक – ताम्र, सोना आदि से निर्मित वस्तुएं, जमीन-जायदाद की खरीदारी, काष्ठ निर्मित फर्नीचर की खरीदारी

  • धनु – सोना, इलेक्ट्रॉनिक सामान, भूमि आदि की खरीदारी, शेयर बाजार में निवेश, सावधि जमा करना उपयुक्त रहेगा

  • मकर – ताम्र, स्टील आदि से निर्मित वस्तुएं, हीरे के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, वाहन आदि की खरीदारी

  • कुंभ – भूमि, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सोना से निर्मित वस्तुओं में निवेश करना ठीक रहेगा

  • मीन – सोना, चांदी, ताम्र आदि से निर्मित वस्तुओं की खरीदारी करें

खरीदारी का शुभ मुहूर्त

  • शनिवार को रात्रि 8:22 से रात्रि 1:03 बजे तक

  • रविवार को तड़के 4:13 से 5:46 बजे, सुबह

  • 7:13 से 11:51, 12:56 से 2:00 बजे तक

Next Article

Exit mobile version