बागुनहातु में तीन करोड़ की लागत से बनेगा धुमकुड़िया भवन
बागुनहातु में धुमकुड़िया भवन का निर्माण होगा.
जी प्लस वन व मल्टीपर्पस हॉल भी बनेगा
झारखंड आंदोलनकारियों की मांग पर तय हुई थी जगह, जल्द होगा शिलान्यास
जमशेदपुर :
झारखंड आंदोलनकारियों की मांग पर बागुनहातु में कला संस्कृति (धुमकुड़िया) भवन का निर्माण होगा. बागुनहातु हनुमान मंदिर के पीछे और जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के पास तीन करोड़ की लागत से 36 डिसमिल जमीन पर मल्टीपर्पस हॉल, जी प्लस वन, वॉश रुम की भी व्यवस्था होगी. जमशेदपुर में बननेवाले पहले धुमकुड़िया भवन का नक्शा रांची की एक कंपनी द्वारा तैयार की गयी. इसका शिलान्यास इसी माह किया जायेगा. आदिवासी जनजातीय मंत्री दीपक बिरुवा के रांची स्थित कार्यालय में झारखंड आंदोलनकारी मंच के संयोजक संजय लकड़ा के नेतृत्व में आयोजित बैठक में धुमकुड़िया भवन के निर्माण-शिलान्यास पर चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि निर्माण की तय कीमत तीन करोड़ से अधिक भी हो सकती है. भवन बनने से लोगों को शादी, सामाजिक कार्यक्रम, माझी बाबाओं की बैठक आदि का आयोजन किया जा सकता है. झारखंड आंदोलनकारी संजय लकड़ा के साथ मंत्री से मिलने वालों में आंदोलनकारी योगेश्वर बेसरा, देव चंद मुंडा, के गोराई समेत अन्य कई साथी शामिल थे.धुमकुड़िया भवन में एक डिजिटल लाइब्रेरी भी बनेगी
झारखंड आंदोलनकारी मंच के संयोजक संजय लकड़ा ने बताया कि धुमकुड़िया भवन के लिए पूर्व उपायुक्त विजया जाधव ने जमीन का सीमांकन करने के बाद अंतिम रिपोर्ट विभाग को भेजी थी. वीमेंस यूनिवर्सिटी पास में होने से उसमें पढ़नेवाली छात्राएं इस भवन में यूपीएससी-जेपीएससी समेत अन्य प्रारंभिक परीक्षाओं की तैयारियां भी कर पायेंगी. धुमकुड़िया भवन में एक डिजिटल लाइब्रेरी भी बनायी जायेगी. इसके अलावा झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभानेवाले आंदोलनकारियों, पूर्वजों के चित्रों की प्रदर्शनी भी स्थायी रूप से लगायी जायेगी, ताकि आनेवाली पीढ़ी इतिहास से वाकिफ रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है