Jamshedpur News : 1962 डायल करें, घर पहुंचेंगे पशु चिकित्सक

चाकुलिया में नवंबर से चलंत पशु चिकित्सालय की शुरुआत

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 11:47 PM
an image

राकेश सिंह, चाकुलिया

चाकुलिया प्रखंड के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है. पशुपालक अब घर बैठे अपने पशुओं का बेहतर इलाज करा सकते हैं. किसी भी किसान के पशु बीमार हुए तो किसानों को सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से 1962 डायल करना है. थोड़ी ही देर में चलंत पशु चिकित्सालय किसान के घर के बाहर खड़ी मिलेगी. इसमें पशु चिकित्सा कर्मी मौजूद रहेंगे. वे पशुओं का सर्वोत्तम इलाज करने के साथ-साथ उन्हें नि:शुल्क दवा भी उपलब्ध करायेंगे. केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना का लाभ नवंबर से पशु पालकों को मिलने लगा है. चाकुलिया सीएचसी में चलंत पशु चिकित्सालय वाहन को रखा गया है. पारा मेट हेमावती बेरा 24 घंटे सेवा देने के लिए तैयार रहती हैं. रविवार को चाकुलिया नगर पंचायत स्थित नागा बाबा कॉलोनी में एक गाय की तबीयत खराब हुई तो सूचना पाकर चलंत पशु चिकित्सालय किसान के घर पहुंच कर इलाज करने में जुट गयी.

अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण से लैस है वाहन

पशु चिकित्सा वाहन में विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों के साथ-साथ सभी आधुनिक चिकित्सकीय उपकरण एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे. पशु चिकित्सा कर्मी हेमावती बेरा ने बताया कि यह वाहन चलता फिरता अस्पताल है. इसमें पशुओं के इलाज के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. किसानों को पशुओं से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए वाहन में टीवी स्क्रीन भी लगाये गये हैं.

ऐसे करें संपर्क

पशुओं के बीमार होने पर किसान 1962 में डायल करें. डायल करने पर सीधे रांची स्थित हेड क्वार्टर से बात होगी. वहां तमाम जानकारियां एवं पता उपलब्ध कराए जाने के बाद चलंत पशु चिकित्सालय को किसान के घर तक पहुंचाने का निर्देश दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version