वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जिले में एक जुलाई से स्टॉप डायरिया अभियान-2024 की शुरूआत की गयी. इसे लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, सहिया, एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक की. सभी को सिविल सर्जन ने स्टॉप डायरिया अभियान-2024 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. सिविल सर्जन ने बताया कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा एक से 14 जुलाई तक घर-घर जाकर पांच साल तक बच्चों की जांच करने के साथ ओआरएस पैकेट का वितरण किया जायेगा. इसके साथ ही जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज कराने आने वाले डायरिया के मरीजों को ओआरएस का पैकेट दिया जायेगा.साथ ही 15 जुलाई से 16 अगस्त तक डायरिया से बचाव और उपचार की जानकारी दी जायेगी. स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले में पांच साल से कम उम्र के बच्चों में डायरिया के बढ़ते मामलों में रोकथाम के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अभियान चलाया जा रहा है. छोटे बच्चों में तेजी से फैल रही यह बीमारी जानलेवा न बने, इसके लिए बच्चों को जरूरी उपचार घर-घर पर उपलब्ध करवाया जायेगा. जिले में कितने बच्चों को ओआरएस के पैकेट दिया गया. अभियान में कितने बच्चे डायरिया के ग्रस्त मिले, इसकी पूरी जानकारी विभाग को देना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है