बारीडीह के बलदेव सिंह का भुज में वाटर सर्फिंग के दौरान घायल, अस्पताल ले जाने के क्रम में तोड़ा दम

बारीडीह के बलदेव सिंह का भुज में वाटर सर्फिंग के दौरान घायल, अस्पताल ले जाने के क्रम में तोड़ा दम

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 4:16 PM

बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी के उपाध्यक्ष बैलुन से गिर कर हुए घायल, शहर वासियों ने जताया दुखप्रमुख संवाददाता जमशेदपुर : बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह का निधन गुजरात में एक दुर्घटना में हो गया. वे अपने परिवार के साथ गुजरात भुज में रहने वाले रिश्तेदार के यहां छुट्टियां मनाने गये हुए थे. शुक्रवार को रिश्तेदारों के साथ मांडवी बीच गये और वाटर सर्फिंग की. फिर एयर बैलून का आनंद उठा रहे थे. समुद्र तल पर बैलून गिरा, बैलून गति में था तो उन्हें चोट लगी. रेस्क्यू टीम ने वही फिजियोथैरेपी दी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. रास्ते में उनका निधन हो गया. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद वहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. वे अपने पीछे दो छोटे बच्चे और पत्नी छोड़ गये हैं. पूरा परिवार सदमे में है और कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. उनके इस असामयिक निधन पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान कुलविंदर सिंह, कमलजीत कौर गिल, करतार सिंह, बलविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, जसवंत सिंह, रविंद्र सिंह रिंकू, हरभजन सिंह, अमृत सिंह, निर्मल सिंह, जोगिंदर सिंह, तरसेम सिंह, सतनाम सिंह, हरभजन सिंह ने शोकसभा में श्रद्धांजलि अर्पित की. वाहेगुरु सूरदास की उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को सदमे से उबरने की शक्ति दे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version